इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 32 और डेरिल मिचेल ने 30 रन बनाए। पंजाब की ओर से हर्षल पटेल और राहुल चहर ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए लेकिन थोड़े महंगे साबित हुए तो सैम करन को भी एक विकेट मिली।
ऋतुराज गायकवाड एक बार फिर टॉस हार गए और उन्हें सैम करन ने पहले बल्लेबाजों का न्यौता दिया। मैच के दूसरे ओवर में ही रहाणे 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऋतुराज और डेरिल मिचेल ने अच्छी साझेदारी की और टीम को 60 के पार पहुंचाया। 69 के स्कोर पर गायकवाड 32 रन बनाकर आउट हुए तो शिवम दुबे को पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने बोल्ड मार दिया।
9वें ओवर में डेरिल मिचेल भी 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाला और टीम के स्कोर को बढ़ाते रहे। दूसरी ओर से विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 122 के स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। 150 पर शार्दुल ठाकुर आउट हुए तो धोनी बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वह पहली गेंद पर हर्षल पटेल का शिकार हो गए। चेन्नई ने 20 ओवर में 167 रन बनाए। अब पंजाब को जीत के लिए 168 रन की जरूरत है।