10 पेनल्टी कॉर्नर भारत को मिले
इस मुकाबले बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि वे ज्यादातर सीधा खेलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें पेनल्टी कॉर्नर को कनवर्ट करना होगा। मैच का पहला गोल 22वें मिनट में मार्टिनेज ने किया। इसके बाद टीम इंडिया को कई मौके मिले लेकिन अर्जेंटीना की डिफेंस को तोड़ना हर बार भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही थी। हालांकि कप्तान ने आखिरी लम्हों में गोल कर भारत को हार से बचा लिया और टीम इंडिया का ओलंपिक में अजेय सिलसिला बरकरार रखा। टीम इंडिया हॉकी रैंकिंग में 5वें स्थान पर है तो अर्जेंटीना की टीम 7वें स्थान पर है। हालांकि अर्जेंटीना हॉकी में काफी मजबूत टीम है। टीम इंडिया और अर्जेंटीना के बीच यह 62वां मुकाबला खेल गया। इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 35 बार शिकस्त दी थी तो 6 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं और 20 मैच गंवाए हैं।