खेल

IND vs PAK, MMA Fight: पाकिस्तानी पहलवान को धूल चटाने के लिए भारत के संग्राम सिंह तैयार, जानें कब होंगे आमने सामने

Sangram Singh vs Ali Raza Nasir: 21 सितंबर को भारत के संग्राम सिंह का मुकाबला पाकिस्तान के अली रजा नासिर से होगा। इस मैच के लिए संग्राम सिंह ने कड़ी तैयारी की है।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 04:22 pm

Vivek Kumar Singh

Sangram Singh vs Ali Raza Nashir: मशहूर पहलवान और राष्ट्रमंडल हैवीवेट कुश्ती चैंपियन संग्राम सिंह यूरोपीय विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में पाकिस्तान के अली रजा नासिर के खिलाफ अपने एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) में डेब्यू के लिए तैयार हैं। अपने पहले एमएमए मुकाबले की जरूरतों को पूरा करने के लिए 2-3 किलोग्राम अतिरिक्त वजन बढ़ाने के प्रशिक्षण के बारे में बात करते हुए संग्राम सिंह ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि हर तैयारी मायने रखती है। मैं इस मुकाबले के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रहना चाहता हूं। हालांकि, इस नई चुनौती के साथ कुछ अलग तरह की भावनाएं भी जुड़ी हैं। मैं इसे एक रोमांचक अवसर के रूप में देखता हूं, जो भगवान ने मुझे दिया है।”
एमएमए डेब्यू को लेकर थोड़े बेचैन और परेशान संग्राम ने कहा, “मैं इसे एक रोमांचक अवसर के रूप में देखता हूं जो भगवान ने मुझे दिया है। ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं और आप केवल यही सोच सकते हैं कि इसे कैसे भुनाया जाए। मेरा पूरा फोकस इसका भरपूर लाभ उठाने पर होगा। मेरा लक्ष्य शानदार प्रदर्शन करना है, चाहे नतीजा कुछ भी हो।” संग्राम, जो गामा में मुख्य मुकाबले के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान हैं। पाकिस्तानी पहलवान के खिलाफ 93 किलोग्राम वर्ग एमएमए मुकाबले में अपनी पहली भागीदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं।
“ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। अगर आप वैश्विक कार्यक्रमों में भाग लेते समय अपने देश को नहीं देखते हैं, तो यह गलत है। मैं इस पद पर पहला भारतीय पुरुष पहलवान बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मेरा लक्ष्य अपने देश को गौरवान्वित करना है।” जॉर्जिया में होने वाली चैंपियनशिप में जॉर्जिया, आर्मेनिया, अजरबैजान, पाकिस्तान और यूक्रेन सहित पांच अन्य देश भाग लेंगे। व्यक्तिगत सफलता के अलावा, संग्राम को उम्मीद है कि एमएमए में उनका सफर भारत के युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन के लिए श्रीसंत ने उठाई आवाज, हेड कोच गौतम गंभीर को दे दी वॉर्निंग

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / IND vs PAK, MMA Fight: पाकिस्तानी पहलवान को धूल चटाने के लिए भारत के संग्राम सिंह तैयार, जानें कब होंगे आमने सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.