scriptboxing competition: कन्या विद्यालय सेंटर के बॉक्सर बने चैंपियन | Boxing competition: Boxer champion of Kanya Vidyalaya Center | Patrika News
खेल

boxing competition: कन्या विद्यालय सेंटर के बॉक्सर बने चैंपियन

बॉक्सिंग स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह बीवीएम कॉलेज में 6 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

ग्वालियरJul 30, 2024 / 09:26 pm

राहुल गंगवार

ग्वालियर जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता

फाइनल मुकाबले शुरू होने से पहले जिला खेल परिसर कंपू के प्रशासक धर्मवीर सिंह भदोरिया और समाजसेवी इंद्रदेव सिंह ने विजेता बॉक्सरों को शुभकामनाएं दीं।

ग्वालियर. ग्वालियर बॉक्सिंग एसोसिएशन की मेजबानी में जिला खेल परिसर में आयोजित सरस्वती देवी चौहान स्मृति ग्वालियर जिला बॉक्सिंग स्पर्धा में कन्या विद्यालय बॉक्सिंग सेंटर थाटीपुर के बॉक्सरों ने सर्वाधिक मुकाबले जीतकर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर कंपू बॉक्सिंग फीडर सेंटर रहा।
बॉक्सिंग स्पर्धा के अंतिम दिन मंगलवार को कई वर्गों में कड़े मुकाबले देखने को मिले। विभिन्न वर्गों के &4 फाइनल मुकाबले खेले गए। बॉक्सिंग स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह बीवीएम कॉलेज में 6 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। फाइनल मुकाबले शुरू होने से पहले जिला खेल परिसर कंपू के प्रशासक धर्मवीर सिंह भदोरिया और समाजसेवी इंद्रदेव सिंह ने विजेता बॉक्सरों को शुभकामनाएं दीं।
फाइनल मुकाबले के परिणाम:
कन्या विद्यालय बॉक्सिंग सेंटर थाटीपुर: शिवा परमार, तन्वी, आस्तिक,सूरज गुर्जर, निहाल तोमर, ध्रुव गुर्जर, आयुष निमेष, गौरव बघेल, कृष्णा श्रीवास्तव, नितिन निमेष, कवित कुमार वर्मा, शिवम धाकड़, अभिषेक भदोरिया। कंपू बॉक्सिंग फीडर सेंटर: शरद गुर्जर, मन्नत यादव, प्रभजोत कौर, रुचि कुशवाहा, लव सिंह गुर्जर, अभिषेक गौतम, गौरव गुर्जर, विपिन राजपूत। एकलव्य खेल परिसर समर प्रताप चौहान,अर्जुन तिवारी, दामिनी शर्मा, पूर्वी भार्गव, प्रिंस यादव, सरस गोयल। वेंडी स्कूल: मोक्षित शर्मा, लक्ष्मण बाथम, नयन सिंघल, तनुष चौधरी। अल्टीमेट फाइटर क्लब: प्रिया कुशवाह, प्राची खरे। लॉरेल्ज स्कूल: आनंद तोमर।
सोमवार का ये बॉक्सर जीते…
वैंडी स्कूल: पार्थ अरोड़ा, दिव्यांश सौलिया, प्रथम पांडे, दासविक शर्मा, राम वर्मा, गौरांश पांडे, अखंड प्रताप सिंह तोमर, जयवर्धन राजोरिया, सिद्धांत सिंह सिकरवार, प्रतीक सिंह, पार्थ शर्मा, निमिष पाल, प्रियांग त्यागी, उष्मिता सौरिया,भव्या सक्सेना, आरोही यादव, प्रणिका यादव, दीक्षा रायजादा, अचिंता जैन।
एकलव्य खेल परिसर- मिराज प्रजापति, अंकित गुर्जर, काशवी प्रजापति।
कन्या विद्यालय थाटीपुर बॉक्सिंग सेंटर- जयंत, अंशिका रजक, कृष्णा सविता।
लॉरेल्ज स्कूल-कल्पेश तोमर, हिमांश गुप्ता।
अल्टीमेट फाइटर क्लब-वंशिका प्रजापति।
कंपू बॉक्सिंग फीडर सेंटर-साईना नरवरिया।

Hindi News / Sports / boxing competition: कन्या विद्यालय सेंटर के बॉक्सर बने चैंपियन

ट्रेंडिंग वीडियो