दूसरे क्वार्टर में चीन ने बना ली बढ़त
मैच के पहले, युआनलिन लू ने 18वें मिनट में चीन को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिलाई थी। चीन ने शुरू से ही पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर बड़ा खतरा पेश किया। वे लगातार गोल करने के लिए बेकरार रहे और पोजेशन के लिए लड़ते नजर आए। चीन को घरेलू दर्शकों से मिले समर्थन का फायदा मिला और वह पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के सामने किसी भी क्षेत्र में कम नजर नहीं आई। पाकिस्तान ने 37वें मिनट में अहमद नदीम के ज़रिए एक गोल किया, लेकिन चीन ने इसके बाद कोई गोल नहीं होने दिए और अंतिम समय तक पाकिस्तान को परेशान किया।
शूटआउट में धराशाई हुआ पाकिस्तान
समय समाप्त हुआ तो दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। इसके बाद मैच शूटआउट में पहुंचा, जहां चीन ने अपना दबदबा दिखाया और पाकिस्तान एक भी गोल नहीं कर सकी। इस तरह पाकिस्तान हारने के बाद फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है और अब उसका मुकाबला कोरिया से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है और अब उनका सामना चीन से 17 सितंबर को होगा।