खेल

19 साल के छोरे ने मचाया गदर ! बुमराह को जड़े दनादन छक्के ! |Sam Konstas Hit’s Bumrah for a six after 3 Years

IND VS AUS 4th Test :90 हजार से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भरे मेलबर्न स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन ऐसा कुछ हुआ जो पिछले 3 साल से पूरे विश्व में कोई नहीं कर पाया, और इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इसे करने वाले कोई बहुत बड़ा बल्लेबाज नहीं बल्कि महज 19 (Konstas VS Bumrah) साल का युवा क्रिकेटर है, वीडियो में देखें आखिर 3 साल बाद बुमराह को किस बल्लेबाज (Sam Konstas Hit’s Bumrah) ने मारे छक्के, कैसे दो ओवर में बिगड़ गई विश्व के नंबर 1 टेस्ट बॉलर की लय, देखें विस्तृत खबर

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 01:32 pm

kipa shankar

Bumrah VS Konstas: मेलबर्न स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का मैच खेला गया (IND VS AUS 4th Test LIVE), लेकिन दोस्तों बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन ऐसा कुछ हुआ जो पिछले 3 साल से पूरे विश्व में कोई नहीं कर पाया, और इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इसे करने वाला कोई बहुत बड़ा बल्लेबाज नहीं बल्कि महज 19 साल का युवा क्रिकेटर है, जी हां, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को फ्यूचर टेस्ट बैटर मिल गया है। मेलबर्न में खेले जा रहे भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ( Sam Konstas ) ने बल्ले से जो कमाल कर दिखाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं। पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट के लिए सैम कोंस्टास डेब्यू का मौका दिया। ओपनिंग करते हुए सैम ने बल्ले से उस्मान के साथ मिलकर शानदार परफॉर्म किया।

बुमराह ने 4483 गेंद बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का खाया

19 साल के सैम ने जसप्रीत बुमराह को शुरुआत से ही परेशान किया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ तीसरे ओवर में रिवर्स स्वीप, स्वीप शॉट खेला। पारी के सातवें ओवर में सैम कामयाब रहे और उन्होंने उपकप्तान बुमराह के ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर सिक्स लगाए। इस दौरान चौका भी शामिल रहा। दरअसल, सैम कोंस्टास (Sam Konstas Hit’s Bumrah for a six after 3 Years) ने ओवर की दूसरी गेंद पर इतिहास रच दिया। वे बुमराह के खिलाफ 2021 के बाद पहली बार सिक्स लगान वाले विश्व के पहले बैटर बने। कैमरन ग्रीन ने आखिरी बार बुमराह के खिलाफ सिक्स लगाया था। वहीं, कोंस्टास, जोस बटलर के बाद जस्सी को टेस्ट में 2 छक्के लगाने वाले दूसरे बैटर बने। 2018 में जोस बटलर ने बुमराह को 2 छक्के लगाए थे। इस तरह बुमराह ने 3 साल यानी 4483 गेंद बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का खाया।

कोहली-कोंस्टास में बीच मैदान भिड़ंत

KOHLI VS KONSTAS
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न (4th Test Match In Melbourne) में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Border Gavaskar Trophy) के पहले दिन मैच में सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह 19 साल के सैम कोंस्टास का डेब्यू हुआ। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 वें ओवर के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर माहौल गरम हो गया। सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। पिच के बीच में कोहली और कोंस्टास का कंधा टकरा गया था। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई। मामले को शांत करवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ ही अंपयार को बीच में आना पड़ा। माना जा रहा है कि इस हरकत के लिए विराट कोहली पर जुर्माना भी लग सकता है। 52 गेंदों पर सैम कोंस्टास ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 60 रनों की पारी खेलने के बाद वह पवेलियन लौट गए।

नंबर 1 से 4 तक सबने ठोकी फिफ्टी ! |AUS:311/6, 4th TEST, FIRST Day

4th Test INS VS AUS
मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है, जो की अब तक सही फैसला नजर आ रहा है, कमाल की बात ये रही की ऑस्ट्रेलिया के नंबर 1 से 4 तक चारों बल्लेबाजों ने फिफ्टी ठोक दी, हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने कमबैक किया और किसी को भी शतक नहीं बनाने दिया, अब तक सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और ट्रेव‍िस हेड, मार्श और कैरी आउट हो चुके हैं, 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीता था. इसके बाद एड‍िलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता, वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम 2018 और 2020 में खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच जीती है. ऐसे में उसके पास यहां जीत की हैट्रिक का मौका है,

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS: रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर गावस्कर ने जताई चिंता, बढ़ती उम्र को लेकर दिया यह बयान

IND vs AUS: जायसवाल के रनआउट को लेकर भिड़े मांजरेकर-पठान, गुस्से में पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात, गरमाया माहौल

कानपुर और कानपुर देहात में भारी बारिश का अलर्ट, साल 2025 का पहला पश्चिमी विक्षोभ 1 जनवरी को

क्या होता है VJD Mathod, जिसके जरिए बिहार ने दिल्ली को चौंकाया

IND vs AUS: आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से भिड़े विराट कोहली, सिक्योरिटी गार्ड पकड़कर ले गया पवेलियन, देखें VIDEO

Virat-Konstas Controversy: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कर दी सारी हदें पार, कोहली को बनाया जोकर

सैम कोंस्टास का खुलासा, बताया कैसे जसप्रीत बुमराह के अनोखे एक्शन के खिलाफ बनाया अपना गेम प्लान?

Ind Vs Aus BGT 2024-2025: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे मैच के दौरान सोनाक्षी सिन्हा, करिश्मा तन्ना ने टीम इंडिया को चीयर किया

19 साल के छोरे ने मचाया गदर ! बुमराह को जड़े दनादन छक्के ! |Sam Konstas Hit’s Bumrah for a six after 3 Years

एंडी पाइक्रॉफ्ट 100 पुरुष टेस्ट में रेफरी बनने वाले चौथे मैच रेफरी बने

Hindi News / Sports / 19 साल के छोरे ने मचाया गदर ! बुमराह को जड़े दनादन छक्के ! |Sam Konstas Hit’s Bumrah for a six after 3 Years

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.