हाड़ौती अंचल समेत मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते झालावाड़ जिले के कालीसिंध डेम का एक गेट 20 सेमी खोलकर 24.20 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। झालावाड़ जिले में रविवार को कई जगह अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। शहर में दोपहर 12 बजे बारिश का दौर शुरु हुआ, जो रुक-रुककर दो बजे तक जारी रहा।
अच्छी बारिश होने से फसलों में रौनक लौट आई शहर में दोपहर 12 बजे बारिश का दौर शुरु हुआ, जो रुक-रुककर दो बजे तक जारी रहा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने से फसलों में रौनक लौट आई। जिले में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक सर्वाधिक बारिश रायपुर में 36 एमएम दर्ज की गई। झालावाड़ में 4, बकानी में 19, डग में 5, पचपहाड़ में 10, पिड़ावा में 26, सुनेल में 17 एमएम बारिश हुई। जिले में अभी तक 178.23 एमएम बारिश हो चुकी है।
गर्मी व उमस का जोर रहा कोटा शहर में दिनभर तेज गर्मी व उमस का वातावरण रहा। दोपहर में 2 बजे करीब छीटें गिरे। उसके बाद और उमस बढ़ गई। शाम 5 बजे घटाएं छाई, लेकिन बिन बरसे निकल गई। अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 8 किमी प्रति घंटे की रही। बारां व बूंदी जिले में भी गर्मी व उमस रही।