शहडोल. शहडोल से टेटका मोड़ के बीच जर्जर सडक़ से लोगों को मुक्ति मिलती नजर नहीं आ रही है। सडक़ निर्माण की स्वीकृति के तीन माह बाद भी टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। जानकारों की माने तो अभी पूरी प्रक्रिया में अभी और समय लगेगा। इस बीच जगह-जगह गड्ढों में तब्दील सडक़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बीच-बीच में गड्ढे भरने का काम कराया गया है, लेकिन वह भी व्यवस्थित न होने की वजह से समस्या का सबब बन रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फस्र्ट फेज में टेटका मोड़ से रीवा के बीच सडक़ निर्माण कार्य लगभग-लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके बाद सेकेण्ड फेज में टेटका से शहडोल के लिए लगभग 50.65 किमी सडक़ निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए अक्टूबर में टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी, जो अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है। टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण न होने की वजह से सडक़ निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है।
292.42 करोड़ से मिली थी स्वीकृति
जानकारी के अनुसार टेटका मोड़ से शहडोल के बीच टू लेन सडक़ निर्माण की स्वीकृति मिली थी। इसमें दियापीपर पुल के साथ ही अन्य छोटे-छोटे पुल पुलियों का जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य कराया जाना है। सडक़ निर्माण के लिए शासन स्तर से लगभग 292.42 करोड़ की स्वीकृति मिली थी। सडक़ निर्माण की स्वीकृति के बाद सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर टेण्डर आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद से लेकर अब तक यह प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है।
एग्रीमेंट के बाद शुरू होगा काम
विभागीय अधिकारियों की माने तो टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित ठेकेदार को स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके बाद सडक़ निर्माण के लिए एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूर्ण होगी तब कहीं जाकर संबंधित ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में ही डेढ़ दो माह से ज्यादा का समय लग जाएगा। ऐसे में इस मार्ग से सफर करने वाले लोगों को गड्ढों व हिचकोलों से छुटकारा पाने और इंतजार करना पड़ेगा।
इनका कहना है
सडक़ निर्माण के लिए टेण्डर प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं हो पाई है। टेण्डर होने के बाद ही संबंधित ठेकेदार के साथ एग्रीमेंट होगा। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो पाएगा।
एके स्वर्णकार, प्रबंधक एमपीआरडीसी शहडोल
Hindi News / Special / अधर में लटकी टेटका मोड़ से शहडोल तक सडक़ निर्माण की टेंडर प्रक्रिया, अभी और करना होगा इंतजार