रास्ते में हर समय लगा रहता है आवारा मवेशियों का जगमघट
•Sep 17, 2022 / 12:05 pm•
shubham singh
नालियों में हो गया अतिक्रमण बजबजा रही गंदगी, वार्ड के गलियारों में सड़क की हालत जर्जर
शहडोल. नगर के वार्ड क्रमांक 5 के कई स्थानों पर नालियों में अतिक्रमण होने के कारण सफाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नालियों की सफाई नहीं होने से दुर्घन्ध आ रही है। वहीं वार्ड के कई स्थानों पर नालियों की हालत जर्जर हो चुकी है। नगरपालिका वार्डो में सफाई व्यवस्था को लेकर उदासीन रवैया अपना रही है। जिसके कारण वार्ड की हालत दिनों दिन बदतर होते जा रही है। लोगों का कहना है कि गढ़ी की बाजार व्यवस्था सही नहीं होने से आए दिन जाम की स्थित निर्मित हो रही है। बाजार होने के कारण आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है । जिसके कारण आए दिन घटनाएं होती हंै। जयस्तंभ से लेकर गढ़ी तक घनी बस्ती होने के कारण लोगों के मकान उंचाई में बने होने के कारण निस्तार का पानी सड़को पर आता है। वहीं धार्मिक पर्व में पूजा पाठ के लिए आने-जाने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जयस्तंभ से गढ़ी मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने से जलभराव की स्थित बनी हुई है। जिसके कारण आवागमन में परेशानी होती है। 1500 से अधिक मतदाता वाले इस वार्ड के लोगों की माने तो वह इस बार ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करेगें जो वार्ड के लिए समय-समय पर जन समस्याओं के मुद्दों को लेेकर खरा उतरे।
इनका कहना है
सड़क के किनारे अतिक्रमण होने के कारण आवागमन में परेशानी होने लगी है। जगह-जगह झाडिय़ां बढ़ गई है। सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।
प्रकाश नाथ तिवारी, वार्डवासी
—–
मेन सड़क की हालत जर्जर हो गई है। जगह-जगह नालियों का पानी भरा है। धार्मिक पर्व शुरू होने वाले हैं। ऐसे में लोगों को पूजा अर्चना के लिए जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
नीरज गुप्ता, वार्डवासी
Hindi News / Special / नालियों में हो गया अतिक्रमण बजबजा रही गंदगी, वार्ड के गलियारों में सड़क की हालत जर्जर