
जोधपुर सेन्ट्रल जेल
जोधपुर.
जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल मिला है। जेल प्रशासन की तलाशी में यह मोबाइल वार्ड-4 के बैरिक-2 की दीवार में गड्ढा बनाकर छिपाकर रखा था। रातानाडा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि गत 30 जनवरी को तलाशी लेने पहुंचे आइपीएस अधिकारी हेमंत कलाल व मजिस्ट्रेट को जेल के मुख्य गेट पर 20 मिनट रोक दिया गया था।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि जेल प्रशासन ने बंदियों के पास संदिग्ध सामग्री होने की आशंका पर जेल में वार्ड व बैरिक की तलाशी ली। इस दौरान वार्ड-4 के बैरिक-2 की दीवार में गड्ढा होने का अंदेशा हुआ। तलाशी लेने के दौरान गड्ढा दिखाई दिया। तलाशी ली गई तो एक की-पेड मोबाइल छिपा मिला। जेल प्रशासन ने बैरिक के बंदियों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी बंदी मोबाइल के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जेल प्रशासन ने मोबाइल पुलिस को सुपुर्द कर अज्ञात बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
गौरतलब है कि जेल में बंदियों के पास संदिग्ध सामग्री होने की आशंका पर आइपीएस व सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व हेमंत कलाल व मजिस्ट्रेट की अगुवाई में 30 जनवरी को पुलिस तलाशी लेने जेल पहुंची थी, लेकिन जेल के एक अधिकारी ने जेल अधीक्षक के मौजूद न होना बताकर गेट पर रोक दिया था। करीब 20 मिनट बाद अंदर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन पुलिस बिना तलाशी लिए लौट आई थी।
Published on:
26 Mar 2025 11:39 pm

बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
