scriptपंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कराई शादी, अब सरकार उठाएगी बागेश्वर धाम विवाहोत्सव का पूरा खर्च | Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham wedding ceremony | Patrika News
छतरपुर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कराई शादी, अब सरकार उठाएगी बागेश्वर धाम विवाहोत्सव का पूरा खर्च

Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham wedding ceremony पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यहां शादी का आयोजन किया जिसमें लाखों लोग आए

छतरपुरMar 09, 2024 / 07:48 am

deepak deewan

dhirendrashastri2.png

Bageshwar Dham

एमपी के छतरपुर का बागेश्वर धाम पूरी दुनिया में विख्यात हो गया है। यहां इस समय लोगों का मेला सा लगा हुआ है। पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यहां शादी का आयोजन किया जिसमें लाखों लोग आए। पंडित शास्त्री ने यहां पूर्ण रीति रिवाजों के साथ 155 बेटियों का विवाह कराया। जिन जरूरतमंद बेटियों की यहां शादी हुई उन्हें लाखों रुपए की गृहस्थी के साथ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विदा किया गया।

प्रदेश की सीएम मोहन यादव भी इस विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने यहां बड़ी घोषणा की। सीएम ने बागेश्वर धाम में पंडित श़ास्त्री द्वारा कराई गई शादी का जिक्र करते हुए कहा कि अब अक्षय तीज पर यहां सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने इन सभी दुल्हनों को अपनी बेटियां मानकर शादी की। उन्हें कूलर , फ्रिज, अलमारी, मोटरसाइकिल, डबल बेड, सोफा, एलईडी सहित करीब 50 सामग्री देकर विदा किया। यहां 155 गरीब, बेसहारा, असहाय बेटियों का पाणिग्रहण संस्कार कराया गया।

पंचम बुंदेलखंड महा महोत्सव के अवसर पर शिवरात्रि पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह संस्कार संपन्न कराया। उन्होंने गरीब बेटियों के पाणिग्रहण का संकल्प लिया है। इस बार 155 बेटियों का विवाह किया जा रहा है लेकिन अगले साल महाराज 251 बेटियों का विवाह करेंगे। पंडित शास्त्री ने इसकी बाकायदा घोषणा की।

कूलर—फ्रिज और मोटरसाइकिल भी दी
विदाई के समय दुल्हनों को गृहस्थी का सारा सामान दिया गया। उन्हें बालमुकुंद भगवान, मोटरसाइकिल, डबल बेड, सोफा सेट, अलमारी, एलईडी, कंबल, वॉटर हीटर, कूलर, फ्रिज, गद्दा, साडिय़ां, कंबल, बर्तन, प्रेस, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, ट्रॉली बैग, बागेश्वर धाम कैलेंडर, टिपारा, स्टील कलश, ड्रेसिंग टेबल, कूकर, सूपा दिए गए। इतना ही नहीं, चूड़ी , नाक की कील, पायल, मंगलसूत्र, श्रृंगार दान, सैंडल आदि तक दिए गए हैं।

विवाह समारोह में आए सीएम यादव ने कहा कि आखा तीज पर भी यहां सामूहिक विवाह कराए जाएंगे। उन्होंने इस विवाहोत्सव का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें—weather update – कहां कहर ढाएगा चक्रवातीय पश्चिमी विक्षोभ, जानिए 10 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम

https://youtu.be/QXOapgkhqxc

Hindi News / Chhatarpur / पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कराई शादी, अब सरकार उठाएगी बागेश्वर धाम विवाहोत्सव का पूरा खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो