शहर के राम वाटिका शांतिकुंज निवासी प्रहलाद दीक्षित के व्हाट्स-एप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का मैसेज आया। शातिर ठग ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसाया और अपने खातों में 25 लाख रुपए ट्रांसफर करा साइबर फ्रॉड कर डाला। इसी प्रकार करीब दो माह पहले शहर के अपनाघर शालीमार निवासी एक महिला से ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर एक करोड़ रुपए का साइबर ठगी को अंजाम दे डाला।
-
वहीं, अलवर शहर निवासी 28 वर्षीय एक महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से शातिर ठग ने दोस्ती की। ठग ने खुद को नीदरलैंड का बिजनेसमैन बताया। आरोपी ने महिला को भारत में शिफ्ट होने और शादी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी ने महिला को फोन किया कि वह भारत आ रहा है। इसके बाद फोन कर कहा कि वह भारत आ गया है, लेकिन एयरपोर्ट पर रोक लिया है। उसके पास विदेशी मुद्रा है और उसे भारतीय मुद्रा चाहिए। इसके बाद आरोपी ने एम्बेसी के नाम पर एक महिला से उसकी बात कराई। विश्वास होने पर पीड़िता ने उसके खाते में 23 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने खुद का मोबाइल बंद कर दिए महिला ने साइबर थाने में फ्रॉड की एफआईआर दर्ज कराई।