क्या है जामसू : कोरियाई भाषा में जामसू का मतलब है डूबना। इसमें चेहरे को ठंडे पानी में डुबाया जाता है। इस तकनीक का प्रयोग करने के बाद मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
ऐसे करें : – सबसे पहले चेहरे पर बेस मेकअप करें। नॉर्मल लेयर से एक लेयर ज्यादा फेस पाउडर लगाएं। – एक बड़े बर्तन में बर्फ मिला ठंडा पानी रखें और चेहरे को पानी में डुबाने से पहले बाल अच्छी तरह बांध लें। पानी में चेहरा डुबाने से फेस से एक्सट्रा मेकअप, फाउंडेशन धुल जाता है और चेहरा नेचुरल दिखने लगता है।
– बर्फ मिला हुआ ठंडा पानी सूखी त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है। – अगर आपकी ऑयली स्किन है तो 10-15 सेकंड तक दो-तीन बार चेहरे को डुबोएं और अगर ड्राइ है तो सिर्फ एक बार डुबोना ही काफी है।
– उसके बाद किसी टिशू से चेहरे को सुखा लें और रुटीन मेकअप करें। इससे चेहरे पर मैट फिनिश आएगी।