scriptप्राथमिक विद्यालय से चल रहा था कबाड़ का कारोबार, प्रभारी प्रधानाचार्य निलंबित, बीएसी व सीएसी से मांगा जवाब | Patrika News
खास खबर

प्राथमिक विद्यालय से चल रहा था कबाड़ का कारोबार, प्रभारी प्रधानाचार्य निलंबित, बीएसी व सीएसी से मांगा जवाब

प्राथमिक विद्यालय ईंटा भट्ठा का मामला, एसडीएम व पुलिस ने जब्त किया था कबाड़

शाहडोलSep 19, 2024 / 12:11 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. विद्यालय भवन से बड़ी मात्रा में कबाड़ मिलने के बाद प्रधानाचार्य को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले में बीएसी व सीएसी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिन में जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधितों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ईंटा भा निवासी युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि प्राथमिक विद्यालय ईंटा भा के एक कमरे में बड़ी मात्रा में कबाड़ भण्डारित किया गया है। मृतक के परिजनों ने विद्यालय के कमरे का ताला तोडकऱ वहां रखे कबाड़ की जानकारी प्रशासन व पुलिस को दी थी। मामले में एसडीएम सोहागपुर व पुलिस अधिकारियों ने कबाड़ को जब्त किया था। साथ ही मृतक के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि विद्यालय के एक कमरे से लंबे समय से कबाड़ का कारोबार संचालित हो रहा है। हालांकि विद्यालय प्रधानाचार्य ने इससे अनभिज्ञता जाहिर की थी।

सीएसी व बीएसी को दिया नोटिस
विद्यालय भवन में कबाड़ भण्डारण मामले में बीआरसी बुढ़ार सीताराम दुबे व बीइओ बुढ़ार ने सीएसी रघुनदंन सिंह व कृष्ण कुमार खांडेकर के साथ ही बीएस भूपेन्द्र मिश्रा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। जारी आदेश में कहा गया है कि बीएसी व सीएसी द्वारा समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है। विद्यालय भवन में कबाड़ का भण्डारण किया जा रथा था और उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। इस संबंध में बीईओ व बीआरसी ने संबंधित सीएस व बीएसी से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।

बीईओ के पत्र के बाद एसी ने किया निलंबित
प्राथमिक विद्यालय ईंटा भा के एक कमरे से बड़ी मात्रा में कबाड़ जब्त होने के मामले में बीईओ बुढ़ार ने जनजातीय कार्यविभाग को प्रतिवेदन भेजा था। बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर आनंद राय सिन्हा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने जगमोहन दास पनिका प्रभारी प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय ईंटा भा को निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि बीईओ बुढ़ार द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि एसडीएम सोहागपुर, एसडीओपी, तहसीलदार बुढ़ार एवं नगर निरीक्षक बुढ़ार में उपस्थिति में शासकीय प्राथमिक विद्यालय ईंटा भा के कक्ष में भारी मात्रा में बाहरी व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से कबाड़ का भण्डारण किया गया था। इससे स्पष्ट होता है कि प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा विभाग को अंधेरे में रखते हुए स्वेच्छाचारिता पूर्वक विद्यालय भवन का दुरुपयोग किए जाने का कार्य किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया है।

इनका कहना है
विद्यालय भवन में कबाड़ भण्डारण की जानकारी लगने के बाद देर रात प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है। बीएसी व सीएसी सहित अन्य को डीपीसी कार्यालय से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
आनंद राय सिन्हा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल

Hindi News / Special / प्राथमिक विद्यालय से चल रहा था कबाड़ का कारोबार, प्रभारी प्रधानाचार्य निलंबित, बीएसी व सीएसी से मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो