साउंड क्वालिटी को भी बना रहे बेहतर
1- ध्वनि अवशोषण पैनल लगाकर साउंड क्वालिटी को और बेहतर किया जा रहा है। इसमें 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। इससे मल्टीप्लेक्स जैसा फील भी आता है। 2- इन पैनल की कीमत 10 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक है। सजाने में 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक खर्च हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे का तोहफा, अजमेर-अमृतसर ट्रेन को मिला नया ठहराव
ऐसे तैयार कर रहे स्क्रीन
टीवी- 40 हजार से दो लाख तक।
प्रोजेक्टर- 50 हजार से तीन लाख तक।
स्क्रीन – 10 हजार से 50 रुपए तक। साउंड सिस्टम साउंड बार- 10 हजार से एक लाख रुपए तक। होम थिएटर सिस्टम- तीस हजार से दो लाख रुपए तक। सिटिंग एरिया सोफा और थियेटर सीट्स- 50 हजार से लेकर तीन लाख तक। लाइटिंग
डिमेबल लाइट्स- सिनेमैटिक अनुभव के लिए।
कीमत- पांच हजार से 50 हजार रुपए तक।
पूरा खर्च की लागत
1- 05 से सात लाख रुपए के बीच तैयार हो जाता है साधारण मिनी थियेटर। 2- 15 लाख रुपए तक खर्च हो जाते हैं हाई एंड सेटअप वाले मिनी थिएटर में।