scriptअपनी कॉमेडी से बॉक्स ऑफिस पर रितेश ने की जमकर ‘मस्ती’ | Happy birthday to Ritesh Deshmukh | Patrika News
खास खबर

अपनी कॉमेडी से बॉक्स ऑफिस पर रितेश ने की जमकर ‘मस्ती’

वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म मस्ती रितेश देशमुख के कैरियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई

Dec 17, 2015 / 12:39 pm

Rakesh Mishra

Ritesh Deshmukh

Ritesh Deshmukh

मुंबई। कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख आज 37 वर्ष के हो गये। 17 दिसंबर 1978 को जन्में रितेश देशमुख बचपन के दिनों से ही अभिनेता बनना चाहते थे। रितेश के पिता स्व.विलास राव देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना योगदान दिया था। रितेश ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘तुझे मेरी कसम से’ की।

इसी फिल्म से रितेश देशमुख के बचपन की दोस्त जेनेलिया डिसूजा ने भी अपनी शुरूआत की थी। अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदलते हुए रितेश ने जेनेलिया से वर्ष 2012 में शादी कर ली। वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म मस्ती रितेश देशमुख के कैरियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इंद्र कुमार के निर्देशन में कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विवेक ओबेराय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुखी ने जमकर मस्ती की। साथ हीं रितेश देशमुख सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये भी नामांकित किए गए।

वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘क्या कूल है हम’ रितेश देशमुख के कैरियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। एकता कपूर के बैनर तले बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख और तुषार कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म ब्लफ मास्टर में रितेश देशमुख ने नेगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वर्ष 2007 में रितेश देशमुख के कैरियर की एक और सुपरहिट फिल्म ‘ हे बेबी’ प्रदर्शित हुई।

साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और फरदीन खान ने भी मुख्य भूमिकायें निभायी थी बावजूद इसके रितेश ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइङ्क्षमग से दर्शकों का मन मोह लिया। वर्ष 2009 में रितेश को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अलादीन में काम करने का अवसर मिला। अलादीन हालांकि टिकट खिड़की पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन रितेश के अभिनय को दर्शकों ने अवश्य पसंद किया। वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘हाउसफुल’ के लिये रितेश देशमुख को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के कई पुरस्कार दिये गये।

वर्ष 2013 में प्रदर्शित मराठी फिल्म बालक पालक से रितेश ने फिल्म निर्माण में भी कदम रख दिया। इसी वर्ष रितेश देशमुख के कैरियर की सबसे कामयाब फिल्म ग्रैंड मस्ती प्रदर्शित हुई। ग्रैड मस्ती रितेश देशमुख की हीं फिल्म मस्ती की सीक्वल थी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की है। वर्ष 2014 में रितेश की ‘एक विलेन’ और ‘हमशक्लस’ जैसी कामयाब फिल्में प्रदर्शित हुई है। रितेश की इस वर्ष फिल्म ‘बंगिस्तान’ प्रदर्शित हुई, लेकिन सफल नहीं रही । रितेश की आने वाली फिल्मों में बैंक चोर ,हाउसफुल 3 और ग्रैंड ग्रेट मस्ती प्रमुख है।

Hindi News / Special / अपनी कॉमेडी से बॉक्स ऑफिस पर रितेश ने की जमकर ‘मस्ती’

ट्रेंडिंग वीडियो