पीएनबी बैंक से की 43 करोड़ की धोखाधड़ी, सीबीआई में जयपुर निवासी व्यवसायी परिवार पर एफआईआर
जयपुर. पंजाब नेशनल बैंक के साथ लोन के नाम पर एक व्यवसायी परिवार ने 43.47 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर दी। यह आरोप बैंक के जोनल कार्यालय की ओर से सीबीआई को की गई शिकायत में लगाए गए हैं। इस शिकायत के आधार पर सीबीआई की दिल्ली ब्रांच ने बनीपार्क निवासी व्यवसायी परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की तफ्तीश निरीक्षक हरीश कुमार को दी गई है।पंजाब नेशनल बैंक के नेहरू पैलेस स्थित जोनल कार्यालय से यह शिकायत सहायक महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने 16 मई को की थी। इस आधार पर सीबीआई ने बनीपार्क स्थित इंद्रा कॉलोनी निवासी नरोत्तम लाल अग्रवाल, उनके बेटे विवेक कुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सुनीता देवी पत्नी विवेक अग्रवाल व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में बताया कि आरोपियों की अजीतगढ़ में सात्विकी प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। उन्होंने लोन व क्रेडिट लिमिट के नाम पर रुपए लिए थे, जो समय पर चुकता नहीं किए। बैंक की इंटरनल इन्वेस्टिगेशन में गड़बड़ी पाई गई,जिसके बाद एफआईआर का निर्णय लिया है।Hindi News / Special / पीएनबी बैंक से की 43 करोड़ की धोखाधड़ी, सीबीआई में जयपुर निवासी व्यवसायी परिवार पर एफआईआर