scriptचित्तौड़गढ़ से खींवसर लाया जा रहा मादक पदा र्थ जब्त | Patrika News
जोधपुर

चित्तौड़गढ़ से खींवसर लाया जा रहा मादक पदा र्थ जब्त

एनसीबी जोधपुर की माण्डल में कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार

जोधपुरJan 24, 2025 / 11:45 pm

Vikas Choudhary

NCB siezed doda in maandal

एनसीबी की गिरफ्त में आरोपी व जब्त डोडा पोस्त

जोधपुर.

भीलवाड़ा जिले के माण्डलथानान्तर्गत एनएच-158 पर दुल्हेपुरा टोल प्लाजा पर नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जीप से 44.5 किलो डोडा पोस्त जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी यह मादक पदार्थ चित्तौड़गढ़ से खींवसर ले जा रहे थे।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि मादक पदार्थ की एक खेप चित्तौड़गढ़ से नागौर जिले में खींवसर ले जाने की पुख्ता सूचना मिली। एनसीबी ने भीलवाड़ा में नेशनल हाईवे 158 पर दुल्हेपुरा टोल प्लाजा पर जांच शुरू की। इस दौरान वहां आई जीप पर संदेह हुआ। घेराबंदी कर उसे रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें 44.5 किलो डोडा पोस्त चूरा जब्त किया गया। बाजार में इसकी कीमत 6.66 लाख रुपए आंकी गई है।
ब्यूरो ने माण्डल थाने में एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कराकर कार चालक नागौर जिले में खींवसर थानान्तर्गत कांटिया निवासी रामलाल (33) पुत्र नारायणराम और बीकानेर जिले में बदनौर थानान्तर्गत गोपालपुरा निवासी गोपाल (32) पुत्र महादेव गुर्जर को गिरफ्तार किया। एनसीबी व पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी चित्तौड़गढ़ गए थे, जहां से डोडा पोस्त लेकर खींवसर जा रहे थे।

Hindi News / Jodhpur / चित्तौड़गढ़ से खींवसर लाया जा रहा मादक पदा र्थ जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो