खास खबर

ट्रक में घुसी कार, भाई-बहन समेत चार की दर्दनाक मौत

सवाईमाधोपुर/मलारना डूंगर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा रविवार सुबह छह बजे सूरवाल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा टापरी गांव के पास हुआ। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सूरवाल थाना क्षेत्र में बनास नदी पुलिया पर सडक़ हादसे में एक ही परिवार के चार […]

सवाई माधोपुरAug 04, 2024 / 04:16 pm

Subhash Mishra

सवाईमाधोपुर.सूरवाल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा टापरी गांव के पास हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार व मौजूद लोग।

सवाईमाधोपुर/मलारना डूंगर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा रविवार सुबह छह बजे सूरवाल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा टापरी गांव के पास हुआ। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सूरवाल थाना क्षेत्र में बनास नदी पुलिया पर सडक़ हादसे में एक ही परिवार के चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक सहित छह जने गंभीर घायल हो गए। घायलों में एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कोटा रैफर कर दिया। मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि हादसा सुबह छह बजे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सूरवाल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा टापरी गांव के पास हुआ था। यहां एक ट्रक आगे चल रहा था जबकि पीछे कार आ रही थी अचानक से चालक को झपकी लगने से कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। कार में सवार सभी लोग अपनी महिला रिश्तेदार का ऋषिकेश(उत्तराखंड)में क्रियाकर्म कर वापस विक्रमगढ़ आलोट लौट रहे थे लेकिन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में त्रिलोकपुरा टापरी गांव के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग छूटा।
इनकी हुई मौत
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह सडक़ हादसे में राजन(22)पुत्र कचरूलाल, मोनिका (24) पुत्री कचरूलाल प्रजापत निवासी विक्रमगढ़ आलोट जिला रतलाम, रेखा (40) पत्नी ईश्वर लाल प्रजापत निवासी श्यामगढ़ जिला मंदसौर एवं धापु(65) पुत्र हीरारालाल प्रजापति निवासी तलोट जिला उज्जैन की घटनास्थाल पर ही मौत हो गई। मोनिका और राजन भाई-बहन थे। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है।
हादसे में यह हुए घायल
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस पर चार जनों की मौत के अलावा चालक सहित छह जने घायल हुए है। घायलों में चालक शकील खान(24) पुत्र नबी खान, पायल(26)पत्नी कमलेश प्रजापत, कृष्णा(40)पत्नी कचरूलाल प्रजापत, अनीता(1) पुत्री अर्जुन, बुलबुल(22) पुत्री कचरूलाल प्रजापत, ज्योति(37) पत्नी अर्जुन प्रजापति, निवासी विक्रमगढ़ आलोट जिला रतलाम है। घटना के बाद गंभीर हालत में पायल को कोटा रैफर कर दिया। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।

Hindi News / Special / ट्रक में घुसी कार, भाई-बहन समेत चार की दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.