scriptअलवर डबल मर्डर केस : फेसबुक… प्यार, शादी और 8 साल बाद रिश्ते का खौफनाक अंत | Alwar double murder case, family of deceased said - love and then marriage happened through Facebook | Patrika News
अलवर

अलवर डबल मर्डर केस : फेसबुक… प्यार, शादी और 8 साल बाद रिश्ते का खौफनाक अंत

Alwar Double Murder : राजस्थान के अलवर जिले में हुए डबल मर्डर ( मां-बेटी) के मामले में मृतका के परिजन की ओर से फरार पति पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। परिजनों ने मृतक आकांक्षा और उसके पति के रिश्ते के बारे में खुलासा किया है।

अलवरApr 25, 2024 / 09:30 pm

Suman Saurabh

Alwar double murder case, family of deceased said - love and then marriage happened through Facebook

Demo Photo

राजस्थान के अलवर जिले में हुए डबल मर्डर ( मां-बेटी) के मामले में मृतका के परिजन की ओर से फरार पति पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। परिजनों ने मृतक आकांक्षा और उसके पति के रिश्ते के बारे में खुलासा किया है। परिजनों ने बताया कि करीब 8 साल पहले आकांक्षा और उनके पति निशांत पांडे की मुलाकात फेसबुक साइट के जरिए हुई थी, फेसबुक पर ही दोनों में प्यार हुआ और शादी कर ली।

शादी के बाद एक लड़की पैदा हुई तो निशांत अपनी बेटी आकांक्षा और चार साल की मासूम बेटी नाव्या के साथ टपूकड़ा (अलवर) में रहता था। करीब 8 दिन तक जब परिवार ने आकांक्षा से बात नहीं की तो उन्होंने निशांत से बात की। निशांत ने बताया कि वह घर से नाराज होकर हरिद्वार चली गई थी।

इतना ही नहीं, निशांत पांडे ने आकांक्षा बनकर मृतक की मां को मैसेज भी भेजा, जिसमें लिखा था कि वह बिल्कुल ठीक है और जल्द ही बात करेगी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरा इलाका दहल गया और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। वहीं, मृतक के पति की तलाश शुरू कर दी गई है।

फ्लैट में मां-बेटी के शव मिलने के बाद फैली सनसनी

राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले अंतर्गत टपूकड़ा थाना क्षेत्र के त्रिहान सोसाइटी की दसवीं मंजिल पर एक फ्लैट में मां -पुत्री के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तिजारा के पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि टपूकड़ा की त्रिहान सोसाइटी में दसवीं मंजिल पर बिहार के सिवान की रहने वाली 25 वर्षीय आकांक्षा उर्फ ऋतु अपने पति निशांत पांडे और चार वर्षीय बेटी नाव्या पांडे के साथ रहती थी।

मृतक आकांक्षा क्षेत्र में ही एक निजी स्कूल में टीचर थी, वह आठ दिनों से बाहर नहीं निकली थी और न ही उसके परिजनों से उसकी बात हो पा रही थी। बुधवार देर शाम करीब छह बजे मृतका की बड़ी बहन उसके फ्लैट पर आई तो उसका फ्लैट उसे बंद मिला। उसकी बहन ने उसके नंबर पर फोन किया तो फोन भी रिसीव नहीं हुआ। उसकी बहन को जब शक हुआ तो उसने तुरंत ही टपूकड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना पर थाना प्रभारी भगवान सहाय मौके पर पहुंचे और फ्लैट का मेन गेट तोड़कर दरवाजा अंदर से खोला। पुलिस ने जब फ्लैट के अंदर जाकर देखा तो फ्लैट के बाथरूम में आकांक्षा और उसकी चार वर्षीय पुत्री नाव्या का सड़ी-गली अवस्था में शव पड़ा हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो