scriptयुवक का शव मिलने के बाद भडक़ा आक्रोश, तोडफ़ोड़ कर वाहन व कबाड़ दुकान में लगाई आग, हत्या की जताई आशंका | Patrika News
खास खबर

युवक का शव मिलने के बाद भडक़ा आक्रोश, तोडफ़ोड़ कर वाहन व कबाड़ दुकान में लगाई आग, हत्या की जताई आशंका

अमलाई पुलिस पर अनदेखी का आरोप, कहा- संदेही का नाम भी बताया, नहीं सुनी पुलिस

शाहडोलSep 18, 2024 / 12:27 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा के बाद तोडफ़ोड़ व वाहन और दुकान में आग लगाने के मामले में अमलाई पुलिस की अनदेखी भी सामने आई है। परिजन पिछले कई दिनों से थाना जा रहे थे। संदेही का नाम भी बता रहे थे लेकिन अमलाई पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही थी। मामले में परिजनों ने कबाड़ के कारोबार को लेकर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। दरअसल अमलाई थानान्तर्गत ईंटा भट्टा निवासी राकेश पनिका 21 वर्ष 14 सितम्बर की रात से घर से लापता था। इसकी सूचना परिजनो ने पुलिस को दी थी और कुछ संदेहियों के नाम भी बताए थे। इसके बाद 17 सितम्बर को राकेश का शव ओपीएम के जंगल में मिला है। युवक का शव मिलने के बाद परिजनो में काफी आक्रोश देखने मिला। परिजनो ने अमलाई पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।

कबाड़ कारोबारी पर हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने कबाड़ कारोबारी व उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई सागर का कहना है कि 14 सितम्बर की रात वह अपने भाई के साथ था और उसने राकेश को घर जाने के लिए कहा था। इसके कुछ देर बाद कबाड़ का कारोबार करने वाले युवराज के पास संदीप व उसके तीन अन्य साथी आए थे और कुछ बात कर रहे थे। उसी रात से राकेश घर नहीं आया। परिजनो का आरोप है कि कबाड़ कारोबारी के यहां से ही मृतक के कपड़े मिले हैं। कबाड़ी कारोबारी व उनके साथियों ने मिलकर राकेश की हत्या की है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुख्य मार्ग में तोड़-फोड़ व पथराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होने एक वाहन को पलटा दिया व दो वाहन व एक कबाड़ की दुकान को आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने सडक़ जाम कर विरोध दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के कबाड़ी का पुत्र अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या किया है। अमलाई पुलिस भी शुरू से गंभीरता नहीं दिखा रही थी। न ही कोई प्रभावी कार्रवाई की है।

परिजनों का आरोप: अमलाई पुलिस नहीं थी गंभीर
इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने अमलाई पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि राकेश 14 सितम्बर की रात से घर नहीं लौटा था। इसके बाद उन्होने थाना में सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। परिजनों ने संदेहियों के नाम पर बताए थे, इसके बाद भी पुलिस न तो उनसे सख्ती से पूछताछ की और न ही राकेश को तलाशने में ही रुचि ली।

विद्यालय के कमरे से कबाड़ का कारोबार
शासकीय प्राथमिक पाठशाला ईटा भट्टा स्कूल के एक कमरे से कबाड़ का कारोबार संचालित हो रहा था। बताया जा रहा है कि शिव नामक कबाड़ी ने विद्यालय के कमरे में बड़ी तादाद में कबाड़ एकत्रित कर रखा था। स्कूल प्रबंधन इससे अनजान बना हुआ है। युवक का शव मिलने की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने स्कूल के कमरे का ताला तोडकऱ वहां रखे कबाड़ की जानकारी मौके में मौजूद एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को दी। इसके बाद प्रशासन व पुलिस ने मौके से बरामद कबाड़ को जब्त कर कार्रवाई की है।

इनका कहना है
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर संदेहियों से पूछताछ की थी। परिजनों ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई।
कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक शहडोल

Hindi News/ Special / युवक का शव मिलने के बाद भडक़ा आक्रोश, तोडफ़ोड़ कर वाहन व कबाड़ दुकान में लगाई आग, हत्या की जताई आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो