शराब के नशे में आरक्षक ने की ग्रामीणों से अभ्रदता, एसपी ने किया निलंबित
शनिवार की रात ग्राम देवरी पहुंचा था आरक्षक, रावनवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला
छिंदवाड़ा. कोयलांचल के रावनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी में शनिवार की रात जमकर बवाल मचा, शराब के नशे में पहुंचा आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद उपलिया का ग्रामीणों से विवाद हो गया, मामला बढऩे पर रावनवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को शांत कराकर आरक्षक को अपने साथ थाना ले आई। शराब के नशे में गांव में उपद्रव मचाने वाले आरक्षक की पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल जांच कराई तथा पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने तथा आरक्षक पर कई आरोप लगने पर जांच एसडीओपी परासिया जितेंद्र जाट को दी गई है।
- ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
शराब के नशे में आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद गांव देवरी पहुंचा था, इस दौरान वह ग्रामीणों को अपनी वर्दी का रौब दिखा रहा था। मौके पर ग्रामीण एकजुट हो गए तथा ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आरक्षक ग्रामीणों से हाथ जोडकऱ माफी मांगता दिख रहा है तथा ग्रामीण काफी गुस्से में दिख रहे है। ग्रामीणों ने तो आरक्षक पर यह भी आरोप लगाए कि आरक्षक गांव की किसी युवती को परेशान कर रहा था तथा उसे फोन लगाकर उसके घर में घुसा था, युवती ने हल्ला मचाना शुरु किया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। इन आरोपों की पुलिस जांच कर रही है।
- इनका कहना है।
आरक्षक शराब के नशे में गांव देवरी पहुंचा था, उसका ग्रामीणों से विवाद हुआ है तथा उसने कुछ अभ्रदता की है। इस मामले में आरक्षक का मेडिकल टेस्ट कराया गया है तथा उसे निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
जितेंद्र जाट, एसडीओपी, परासिया।
Hindi News / Special / शराब के नशे में आरक्षक ने की ग्रामीणों से अभ्रदता, एसपी ने किया निलंबित