scriptBREAKING: रिहन्द का जलस्तर बढ़ा, अचानक खोलने पड़े पांच फाटक | two new door open in rihand dam | Patrika News
सोनभद्र

BREAKING: रिहन्द का जलस्तर बढ़ा, अचानक खोलने पड़े पांच फाटक

हर सेकेंड डिस्चार्ज हो रहा 31 हजार क्यूसेक पानी। बाढ़ का खतरा मंडराया।

सोनभद्रSep 05, 2016 / 06:33 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Rihand Dam

Rihand Dam

सोनभद्र. रिहंद बांध का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने से बाढ़ का खतरा फिर मंडराने लगा है रिहन्द डैम का जलस्तर बढ़ने के चलते सोमवार को बांध के कुल पांच फाटक खोल दिए गए। अचानक जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद पांच फाटक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रामविलास यादव ने बताया कि तीन दिनों से एक फाटक खुले रहने व तीन टर्बाइनों को चलाने के बाद भी बांध का जलस्तर 872.4 फीट पर ही बना हुआ था। जलस्तर नहीं घटा तो अभी और फाटक खोलने पड़ सकते हैं। रामविलास यादव ने बताया कि जब तक जलस्तर 870 फीट तक नहीं पहुंचेंगे रिहन्द का फाटक बन्द नहीं होगा।



सोमवार की सुबह बांध का जलस्तर चार इंच बढ़ कर 872.8 फीट पर पहुंच गया। ऐसी स्थिति में बांध के दो और फाटकों को सोमवार को खोल दिया गया। मंगलवार शाम बांध की कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण रात में बांध का जलस्तर बढ़ गया। तीन फाटक व तीन टर्बाइनों के चलने से कुल 31 हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी की जा रही है। बांध में अगर शाम तक जलस्तर कम नहीं होगा तो अभी और भी फाटक खोले जा सकते हैं।

Hindi News / Sonbhadra / BREAKING: रिहन्द का जलस्तर बढ़ा, अचानक खोलने पड़े पांच फाटक

ट्रेंडिंग वीडियो