scriptSonbhadra news: पीएम मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, योगी के राज्य मंत्री ने किया था शिलान्यास | PM Modi dream project Amrit Sarovar Yojana got corrupted, Yogi ministe | Patrika News
सोनभद्र

Sonbhadra news: पीएम मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, योगी के राज्य मंत्री ने किया था शिलान्यास

सोनभद्र के चोपन गांव में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर योजना में भर्ष्टाचार और नियमो की अनदेखी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर चोपन ब्लॉक के बीडीओ ने सेक्रेटरी से स्पष्टीकरण मांगा है।

सोनभद्रJun 14, 2023 / 12:14 pm

Santosh Kumar

son_01.jpg

,,चोपन गावं में अमृत सरोवर का हो रहा है निर्माण कार्य

चोपन ब्लॉक क्षेत्र के चोपन गांव क्षेत्र में अमृत सरोवर निर्माण में जमकर हीलाहवाली होने की बात इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। भ्रष्टाचार के मशाले और पहाड़ी नदी में उपयोग हुए बालू साइड की बोल्डर व सोलिंग का उपयोग धड़ले से हो रहा है। बोल्डर भी कृषि कार्य हेतु उपयोग में लाये जाने वाले ट्रेक्टर से ढुलाई कर लाई जा रही है। जिसका परमिट भी शायद ही हो। काम मे हीलाहवाली होता देख ग्रामीण इसका जमकर विरोध कर रहे है।
son_06.jpg

समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने किया था शिलान्याश


चोपना गांव के लोगो का कहना है कि बालू भी नदी से चोरी कर सायकिल से मज़दूर के माध्यम से गिराई जा रही है। प्रधान से खराब काम को लेकर बोलने पर प्रधान भड़क जाते है और कहते है मानक के अनुरूप ही कार्य हो रहा है। बाकी आप लोगों को जो करना है कर सकते है। योगी सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड के गृह क्षेत्र ओबरा विधानसभा के चोपन गांव में अमृत सरोवर में भ्रष्टाचार हो रहा हो वो भी तब जब खुद राज्य मंत्री ने चोपन ब्लॉक के बीडीओ के साथ अमृत सरोवर का शिलान्यास किया था।
son_04.jpg

मानकों को ताख पर रख घटिया सामग्री से हो रहा है निर्माण


जानकारी के अनुसार चोपन गांव में अमृत सरोवर योजन के तहत चयनित तालाब के मध्य गड्ढा करके उसमें से मिटटी और कीचड़ युक्त पानी का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि सीमेंट का सबसे बड़ा दुश्मन मिट्टी ही होती है। मिट्टी युक्त पानी और सीमेंट की घोल से हो रही जोड़ाई कितनी दिन चलेगा ये तो सभी जानते है। नियमो को ताख पर रखकर धड्ड्ले से धांधली और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। मनरेगा मज़दूर भी मनमाने समय से आते है और चले जाते है। इससे निर्धारित समय पर काम पूरा होने की गारण्टी नहीं है।
son_05.jpg

सचिव को जारी होगा स्पष्टीकरण, टेक्नीकल टीम करेगी निर्माण के गुणवत्ता की जांच


वही चोपन गांव में अमृत सरोवर निर्माण के कार्य को लेकर विकास खण्ड चोपन के बीडीओ शुभम बरनवाल ने कहा कि इस मामले में चोपन गावं के सचिव से स्पष्टीकरण लिया जाएगा और स्पष्टीकरण लेने के बाद टेक्निकल टीम गठित की जाएगी। टेक्निकल टीम खुद मौके पर जाकर देखेगी की स्टीमेट के हिसाब से काम हो रहा है कि नहीं। उसी हिसाब से टेक्निकल टीम जांच करके रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sonbhadra / Sonbhadra news: पीएम मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, योगी के राज्य मंत्री ने किया था शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो