सोनभद्र

सोनभद्र के अनपरा डी प्लांट के 7वीं यूनिट में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

आग में चार अभियंता भी झुलसे, एक की हालत गंभीर

सोनभद्रNov 13, 2019 / 07:10 pm

Akhilesh Tripathi

अनपरा पावर प्लांट में आग

सोनभद्र. देश की पहली विद्युत परियोजना अनपरा डी प्लांट के 7वीं यूनिट में बुधवार को आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग यूनिट के टरबाइन में लगी, इस आगजनी की घटना में करोड़ों का नुकसान होने की बात बताई जा रही है । आग से चार लोग घायल भी हो गये हैं । घटना के बाद महीनो के लिये 7वीं इकाई का उत्पादन भी ठप हो गया है । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

एक हज़ार मेगावाट की अनपरा डी प्लांट की यूनिट नम्बर 7 के टरबाइन जनरेटर में बुधवार की अपराह्न अचानक तेज ब्लास्ट के साथ आग लग जाने से पूरे परियोजना में हड़कंप मच गया है। देखते ही देखते तेज आग भड़क उठी जिससे टरबाइन जल कर ख़ाक हो गयी । आग की लपटें इतनी तेज उठी कि प्लांट की ऊपरी सतह बादल में धुआं ही धुआं मंडराने लगा। अनपरा की यूनिट में आग लगने से उठते धुएं को देख आसपास को लोग दहशत में आ गए। विभाग ने आसपास की अनपरा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप कर दी है।
7वीं इकाई में आग लगने से 6वी इकाई भी ट्रिप कर गयी, जहां उत्पादन ठप हो गया। एक माह तक 7 वी इकाई बहाल नहीं होने की आशंका जतायी गयी हैं । अनपरा की यूनिट में आग लगने से उठते धुएं को देख आसपास को लोग दहशत में आ गए। विभाग ने आसपास की अनपरा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप कर दी है। वही चार लोगो के घायल होने की सूचना हैं जिन्हें आनन फानन स्थानीय अनपरा बोर्ड चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । घायलों में चार अभियंता अरविंद सिंह, जयंत तिवारी, अशोक पाल और वरुण गौतम शामिल हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । आग से करोड़ों की क्षति हुई है ।

प्लांट में अफरा तफरी के माहौल में दमकल कर्मी आग बुझने के प्रयास में जुट गये लेकिन अन्दर टरबाइनों के फटने का डर बना रहा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया हैं । आग से जहां करोड़ो की क्षति बतायी जा रही है, वहीं 7वीं इकाई बहाल करने में महीनों का समय लग सकता हैं ।
BY- SANTOSH JAISWAL

Hindi News / Sonbhadra / सोनभद्र के अनपरा डी प्लांट के 7वीं यूनिट में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.