डीएम और एसपी ने जिले और शहर में शांति बनाए रखने की अपील की है। कहा है कि अगर कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हुआ तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं बताया कि उपद्रवियों के साथ सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी तरह की हिंसा एवं जन धन को हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी।
लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, एमडीएमके, जेडीएस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समेत कई दल इस बंद में शामिल हैं।