scriptAccident: बीजेपी MLA की फॉर्च्यूनर की ट्रक से टक्कर, कार में सवार थे भाजपा विधायक औऱ नेता | BJP MLA Sanjeev gaur Fortuner Car road accident with truck | Patrika News
सोनभद्र

Accident: बीजेपी MLA की फॉर्च्यूनर की ट्रक से टक्कर, कार में सवार थे भाजपा विधायक औऱ नेता

Accident: बीजेपी MLA की फॉर्च्यूनर कार की ट्रक से टक्कर, गाड़ी में सवार थे भाजपा विधायक औऱ नेता

सोनभद्रMay 22, 2018 / 05:54 pm

ज्योति मिनी

BJP MLA Sanjeev gaur Fortuner Car road accident with truck

Accident: बीजेपी MLA की फॉर्च्यूनर की ट्रक से टक्कर, कार में सवार थे भाजपा विधायक औऱ नेता

सोनभद्र. जिले में भाजपा विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें बीजेपी विधायक सहित कार्यकर्ता सवार थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही चारों अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल, जिले ओबरा विधायक संजीव गौंड़ की फार्च्यूनर कार की ट्रक से टक्कर हो गई। विधायक मारकुंडी गांव से एक निमन्त्रण से घर जा रहे थे। इसी बीच चोपन थाना इलाके के खन्ना कैम्प के पास ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी। गाड़ी में विधायक सहित बीजेपी के तीन कार्यकर्ता और ड्राइवर मौजूद थे। हालांकि, भाजपा विधायक संजीव गौंड़ सहित सभी कार सवार सुरक्षित हैं। बता दें कि, संजीव गौंड़ ओबरा विधानसभा 402 (एसटी) सीट से भाजपा के विधायक हैं। घटना सोमवार देर रात की है।
input संतोष कुमार सोनी

Hindi News / Sonbhadra / Accident: बीजेपी MLA की फॉर्च्यूनर की ट्रक से टक्कर, कार में सवार थे भाजपा विधायक औऱ नेता

ट्रेंडिंग वीडियो