इसे भी पढ़ें- देश का हाजमा दुरुस्त करेगा सोनभद्र का चूरन, जानें क्या खासियत
यह घटना 1200 मेगावाट की अनपरा सी लैंको परियोजना में 600 मेगावाट की यूनिट के कार्य के दौरान हुई। मज़दूर यूनिट नंबर 2 के अनुरक्षण के लिए 80 मीटर ऊंचाई पर काम कर रहे थे। अचानक ब्वॉयलर हादसा होने से मज़दूरों के घायल होने से परियोजना मे हड़कंप मच गया। समय रहते रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। हालांकि अभी भी कई श्रमिको के घटना स्थल पर फंसे होने की संभावना है। रेस्क्यू में जुटे सीआईएसएफ के जवान लगाए गए हैं।
By Santosh Jaiswal