scriptहोली हैः रेलवे ने चलाई त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन | Jamui: Two pairs of festival special trains run by the Railways | Patrika News
सिवान

होली हैः रेलवे ने चलाई त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने मार्च में आने वाले होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन चलाई हैं…

सिवानFeb 29, 2016 / 06:40 pm

श्रीबाबू गुप्ता

rail budget

Government demands fulfill

झाझा। रेलवे बोर्ड ने मार्च में आने वाले होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन चलाई हैं। एक जोड़ी ट्रेन भुवनेवश्वर-पटना 18349/18350 तथा टाटा-दरभंगा 18117/18118 से चलायी गयी है। रेलवे ने यह निर्णय त्यौहार के दिन होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि यात्रियों को इस दिन कोई परेशानी ना हो।

स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि भुवनेश्वर से 18 एवं 25 मार्च को शाम को 3:30 बजे खुलेगी जो झाझा सुबह के 6:30 बजे पहुंच कर 6:35 बजे खुलेगी़ जबकि पटना से 19 एवं 26 मार्च को दिन के 2:00 बजे खुलेगी जो झाझा शाम के 5:35 बजे पहुंचकर 5:40 बजे खुलेगी, वहीं टाटा-दरभंगा ट्रेन टाटा से 22 मार्च को 10:50 बजे खुलेगी जो झाझा सुबह के 8:15 बजे पहुंचेगी, जबकि दरभंगा से 23 मार्च को 4:00 बजे सुबह खुलेगी जो झाझा 10:45 बजे पहुंचेगी प्रबंधक ने बताया के इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

Hindi News / Siwan / होली हैः रेलवे ने चलाई त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो