सीतापुर हत्याकांड में सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जांच में चौंकाने वाले खुलासे
Sitapur Murder Case: सीतापुर हत्याकांड का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गया है। इस रिपोर्ट में कई ऐसी बातें सामने आई हैं, जिससे पुलिस के जांच के सुर बदल गए हैं।
Sitapur Murder Case: सीतापुर हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला दूसरी दिशा लेते नजर आ रहा है। बिना जांच पड़ताल किए ही पुलिस पहले इस वारदात को मृतक अनुराग की ओर से अंजाम देने का राग अलाप रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के एकाएक सुर बदल गए।
सीतापुर हत्याकांड में अनुराग को मारी गई थी दो गोलियां
वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने अनुराग को मानसिक विक्षिप्त बताया था। साथ ही जांच के आधार पर इन सब हत्याओं के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहरा दिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सीतापुर हत्याकांड में पुलिस बैकफुट पर दिखी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुराग को दो गोलियां मारे जाने की पुष्टि हुई है।
भाई अजीत से सख्ती से पूछताछ शुरू
सवाल उठता है कि एक गोली मारने के बाद कोई दूसरी गोली कैसे चलाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुराग की हत्या की ओर इशारा कर रही है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि अभी तक अजीत के बयानों के आधार पर ही पुलिस की जांच आगे बढ़ रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सीतापुर हत्याकांड में अजीत से सख्ती से पूछताछ हो रही है। कुछ अन्य परिजनों और नौकर से भी पूछताछ हो रही है। प्रियंका के भाई अंकित की तहरीर पर अलग से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। अजीत की तहरीर पर ही एक हत्या का मुकदमा शनिवार को दर्ज किया गया था।
सीतापुर हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीतापुर हत्याकांड में अनुराग के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि अनुराग के एक गोली दाहिनी कनपटी पर मारी गई। अनुराग को दूसरी गोली बाएं तरफ से मारी गई जो कि दिमाग में जाकर फंस गई। अनुराग की मां सावित्री के सिर में पांच से छह चोटें आईं है, जो कि हथौड़े की बताई गई हैं।
अनुराग की दस वर्षीय बड़ी बेटी आस्वी को भी गोली मारी गई है, बाकी दो बच्चों अर्ना और आद्विक को सिर में चोटें आई हैं। अर्ना की दाहिनी जांघ की हड्डी टूटी पाई गई है और आद्विक के सिर में चोट लगने के साथ उसके बाईं जांघ की हड्डी टूटी मिली है। अनुराग की पत्नी प्रियंका को सीने में गोली मारने के बाद हथौड़े से कूच कर मौत के घाट उतारा गया है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Sitapur / सीतापुर हत्याकांड में सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जांच में चौंकाने वाले खुलासे