scriptसीतापुर की ललिता देवी मंदिर, दर्शनमात्र से दूर हो जाते हैं हर रोग-व्याधि, नवरात्र में होती हैं यह विशेष पूजा अर्चना | sitapur lalita devi temple | Patrika News
सीतापुर

सीतापुर की ललिता देवी मंदिर, दर्शनमात्र से दूर हो जाते हैं हर रोग-व्याधि, नवरात्र में होती हैं यह विशेष पूजा अर्चना

सीतापुर की ललिता देवी मंदिर, दर्शनमात्र से दूर हो जाते हैं हर रोग-व्याधि, नवरात्र में होती हैं यह विशेष पूजा अर्चना

सीतापुरOct 01, 2019 / 06:43 pm

नितिन श्रीवास्तव

sitapur-lalita-devi-temple

सीतापुर की ललिता देवी मंदिर, दर्शनमात्र से दूर हो जाते हैं हर रोग-व्याधि, नवरात्र में होती हैं यह विशेष पूजा अर्चना

सीतापुर. 88 हज़ार ऋषियों की तपोभूमि के रूप में विश्व विख्यात नैमिषारण्य स्थित शक्ति पीठ माँ ललिता देवी के दर्शन करने के लिए नवरात्र में श्रधालुओ का तांता उमड़ रहा है। यहां ऐसी मान्यता है कि यहाँ पर मां ललिता देवी हर मनोकामना करती हैं। नवरात्र के दिनों में यहां लोगों तक तांता लगा रहता हैं और लोग यहां पर विभिन्न प्रकार के आयोजनों को करके मनोकामना भी मांगते है।

नवरात्र में नैमिषारण्य का हैं विशेष महत्व

मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित नैमिषारण्य जोकि विश्व का केंद्र भी माना जाता है। मान्यता के मुताबिक यहां भगवान् ब्रहम्मा जी का चक्र गिरा था। इस लिए इसे चक्रतीर्थ के नाम से जाना जाता हैं। नवरात्र के दिनों के अलावा भी यहां पर लोग स्नान करके मां ललिता देवी के दर्शन करने आते है। दूर दूर से आये लोग यहां पर अपने बच्चो का मुंडन कराने के लिए माँ के दरबार में हाजिरी भी लगाते हैं। नवरात्र के दिनों में यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता हैं।

नवरात्र के दिनों में लगता हैं भक्तों का तांता


नैमिषारण्य में 52वां शक्तिपीठ मां ललिता देवी के नाम से जाना जाता हैं। ऐसी मान्यता हैं कि कनखल में एक विशाल यज्ञ का आयोजन हुआ था जहां पर शिव के अपमान से सती माता ने अपना शरीर त्याग दिया था। जिससे माता सती के शरीर के 52 भाग हो गए थे सभी भाग अलग अलग जगहों पर गिरे मां का 52वां भाग नैमिषारण्य में गिरा। जोकि ह्रदय भाग था इसलिए हम इन्हें मां ललिता देवी के नाम से जानते हैं। यहाँ की मान्यता यह भी हैं कि जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आता है माँ उसे खाली हाथ नहीं भेजती और सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है।

Hindi News / Sitapur / सीतापुर की ललिता देवी मंदिर, दर्शनमात्र से दूर हो जाते हैं हर रोग-व्याधि, नवरात्र में होती हैं यह विशेष पूजा अर्चना

ट्रेंडिंग वीडियो