scriptइस बात पर इतना भड़क गए बीजेपी विधायक, बोले- योगी जी से सब बताऊंगा… | MPLA gyan tiwari statement on ganna kisan in sitapur up hindi news | Patrika News
सीतापुर

इस बात पर इतना भड़क गए बीजेपी विधायक, बोले- योगी जी से सब बताऊंगा…

सेउता विधानसभा के विधायक ज्ञान तिवारी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र जहांगीराबाद व बरा का औचक निरीक्षण किया।

सीतापुरNov 13, 2017 / 08:23 am

आकांक्षा सिंह

sitapur

सीतापुर. यहां के सेउता विधानसभा के विधायक ज्ञान तिवारी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र जहांगीराबाद व बरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर किसानों से गन्ना उतरवाई के नाम पर जबरन 80 से 100 रुपये वसूले जाते पाए गये तो विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विधायक ने फ़ौरन चीनी मिल अधिकारियों से बात की और किसानों को इस वसूली से निजात दिलाने को कहा।

मौके पर पहुंचे विधायक से किसानों ने बताया कि हम लोगों से अवैध वसूली हो रही है। रुपये न देने पर गन्ना नहीं तौला जाता है। केंद्र पर मौजूद मजदूरों ने बताया उन्हें 2300 रुपये प्रतिमाह ही दिए जा रहे हैं। किसानों से ठेकेदार के कहने पर हम लोग वसूली कर रहे हैं। विधायक ज्ञानतिवारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और एडीएम, एसडीएम और सीडीओ से बात कर अवैध वसूली तत्काल बंद करने, मजदूरों को निर्धारित मजदूरी दिलाने व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने को कहा। विधायक ने कहा गन्ना क्रय सेंटर पर किसानों से उतरवाई के नाम पर जबरन वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले से मुख्यमंत्री, गन्ना मंत्री को अवगत कराया जाएगा।

 

विधायक ने कहा क्रय केंद्र पर किसानों की गाड़ियां 8 घंटे से अधिक समय खड़ी पाई गई तो ठीक नहीं होगा। विधायक ने घटतौली की भी जांच की अपनी गाड़ी का वजन गन्ना क्रय केंद्र पर कराया। विधायक ने एडीएम से कहा श्रम अधिकारी केन्द्रों पर जाकर मजदूरों की समस्या साइन और मिल प्रशासन पर करवाई करे। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों से बात कर शासन की मंशा के अनुरूप धान व गन्ना खरीद करने के निर्देश दिए विधायक ने कहा अगर किसानों को कोई तकलीफ हुई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी विधायक ने कहा धान गन्ना खरीद शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए किसान हितों को देखते हुए बेहतर तरीके से खरीद की जाए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Sitapur / इस बात पर इतना भड़क गए बीजेपी विधायक, बोले- योगी जी से सब बताऊंगा…

ट्रेंडिंग वीडियो