scriptसीतापुर कांग्रेस सांसद को बीच प्रेस कांफ्रेंस से पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला ? | Sitapur Congress MP arrested, police took him away from the middle | Patrika News
सीतापुर

सीतापुर कांग्रेस सांसद को बीच प्रेस कांफ्रेंस से पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला ?

सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस सांसद की जमानत याचिका हाई कोर्ट से खारिज हो गई थी। अब पुलिस ने बीच प्रेस कांफ्रेंस से उठा लिया है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

सीतापुरJan 30, 2025 / 03:40 pm

Nishant Kumar

सीतापुर
play icon image

सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला नेता ने उन पर रेप का आरोप लगाया था। गुरुवार को जब राकेश राठौर अपने सीतापुर स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस सांसद ने क्या कहा ?

सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने कहा कि उच्च न्यायालय ने मुझे निचली अदालत में पेश होने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है। मैं इस संबंध में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मुझे अदालत में न्याय मिलेगा। मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इस पर बोलना सही नहीं होगा।

क्या है पूरा मामला ?

18 जनवरी को एक महिला ने सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया तैलिक महासभा से जुड़ी पीड़िता महिला का आरोप है कि सांसद राकेश राठौर ने शादी का झांसा और राजनीतिक करियर बनाने का झांसा देकर 4 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस सांसद पर रेप का आरोप, पीड़िता के पति ने कहा- सुलह के लिए बना रहे दबाव, जानें पूरा मामला

 

बीच प्रेस कांफ्रेंस से हुई गिरफ्तारी

सांसद ने अधिकारियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी करने की अनुमति मांगी, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। गिरफ्तारी से बचने के लिए राकेश राठौर ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे बुधवार को खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी करते हुए कहा था कि सांसद सरेंडर करें।

Hindi News / Sitapur / सीतापुर कांग्रेस सांसद को बीच प्रेस कांफ्रेंस से पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला ?

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.