scriptनागमणि के नाम पर युवक से हुई 50 हजार रूपए की ठगी | Man robbed in the name of Nagmadi in Sitapur | Patrika News
सीतापुर

नागमणि के नाम पर युवक से हुई 50 हजार रूपए की ठगी

सीतापुर में एक युवक नागमणि मिलने के धोखे में 50 हजार रुपए गवा बैठा।

सीतापुरDec 14, 2017 / 05:56 pm

Abhishek Gupta

Nagmani

Nagmani

सीतापुर. आज भी लोग नागमणि में विश्वास रखते हैं, लेकिन यहीं उनकी सबसे बड़ा गलती हैं। सीतापुर में एक युवक नागमणि मिलने के धोखे में 50 हजार रुपए गवा बैठा। नागमणि आदि के नाम पर ठगी करने वालों ने बुधवार को मुंबई के युवक को अपने जाल में फंसा कर 50 हजार की ठगी कर ली। युवक को ठगों ने सीतापुर रोडवेज से बोलेरो पर बिठाया, रास्ते में रुपये ले लिए और उसके बाद उसे लहरपुर इलाके में अज्ञात स्थान पर छोड़ कर भाग निकले।
मुंबई के नागपाड़ा निवासी जाहिद शेख ने बताया कि वह लखनऊ से नैमिष जाने के लिए बस पर सवार हुआ था। रास्ते में बगल की सीट पर बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बातों में फंसा कर नागमणि दिलाने की बात कही। उसके बहकावे में आकर जाहिद ने उसे नागमणि खरीदने के लिए 50 हजार रुपये भी दे दिए। पीड़ित का कहना है कि नागमणि दिलाने का वादा करने वाले व्यक्ति ने उसे सीतापुर रोडवेज पर उतार लिया और एक बोलेरो में बैठा कर चल पड़ा। आरोप है कि उन लोगों ने उसे जबरन बोलेरो से उतार दिया और गाड़ी सहित भाग निकले। जब उसने लोगों से पूछा तो पता चला कि वह लहरपुर क्षेत्र में है। इस पर वह लहरपुर कोतवाली पहुंचा। जहां उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बोरे में मृत मिले कई प्रजातियों के सर्प-

कोतवाली इलाके के तहसील मार्ग से लछननगर जाने वाले मार्ग पर एक गन्ने के खेत से बोरी में विभिन्न प्रजाति के कई मृत सांपों को पड़ा देखा। खबर पाकर वन विभाग के लोग भी पहुंचे। वन विभाग ने मृत सांपों को गड्ढे में दफन कर दिया। बरामद सांप गन्ने के खेत में कहां से पहुंचे, इस बारे कोई जानकारी नही हो सकी है।

Hindi News / Sitapur / नागमणि के नाम पर युवक से हुई 50 हजार रूपए की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो