scriptप्रदूषण : सुबह और देर शाम टहलने, दौडऩे और शारीरिक श्रम से बचें लोग | pollution in haryana | Patrika News
सिरसा

प्रदूषण : सुबह और देर शाम टहलने, दौडऩे और शारीरिक श्रम से बचें लोग

वातावरण में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर आमजन के लिए सिरसा प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी।

सिरसाNov 08, 2023 / 06:42 pm

Satish Sharma

प्रदूषण : सुबह और देर शाम टहलने, दौडऩे और शारीरिक श्रम से बचें लोग

प्रदूषण : सुबह और देर शाम टहलने, दौडऩे और शारीरिक श्रम से बचें लोग

हरियाणा में सिरसा जिला प्रशासन ने वातावरण में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सिरसा जिला में फसल अवशेष जलाने के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 301-400 स्तर तक गिर गया है, जोकि बहुत खराब है। वायु प्रदूषण के निरंतर बढ़ते स्तर से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। यह स्वास्थ्य संबंधी खतरों और विशेषकर बुजुर्गों और ब’चों को श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा करता है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशानुसार वायु प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि निवासियों के लिए बेहतर वायु गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
इन विभागों को भी दिए निर्देश
जिले वासियों से आह्वान किया है कि पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण से बचाव की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे निर्णायक कदमों में आमजन भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। वायु प्रदूषण नियंत्रण में रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त, नगर आयुक्त, सभी एसडीएम, डीडीपीओ, डीएफओ, सीएमओ, आरटीए, जीएम रोडवेज, एनएचएआई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि विभाग, एचएसएएमबी, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, माइनिंग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग और फायर अधिकारी को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों में जिला नगर आयुक्त और फायर स्टेशन अधिकारी को दैनिक आधार पर चिन्हित सडक़ों की मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिडक़ाव करने का निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से हॉटस्पॉट ऐरिया, भारी यातायात गलियारों, संवेदनशील क्षेत्रों में सडक़ की धूल को रोकने और एकत्रित धूल के उचित निपटान के लिए सडक़ों पर धूल अवरोधकों के उपयोग के साथ पानी का छिडक़ाव किया जाए।
लोगों को ये दी सलाह

उपायुक्त ने वायु प्रदूषण के बचाव व निवारण के उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी नागरिक सुबह और देर शाम को बाहर टहलना, दौडऩा और शारीरिक व्यायाम करने से परहेज करें। साथ ही सुबह और देर शाम के समय बाहरी दरवाजे और खिड़कियां न खोलें। उन्होंने कहा कि लकड़ी, कोयला, पशुओं का गोबर, मिट्टी का तेल जैसे बायोमास जलाने से बचें। खाना पकाने और हीटिंग उद्देश्यों के लिए स्व’छ धुआं रहित ईंधन (गैस या बिजली) का उपयोग करें। यदि बायोमास का उपयोग कर रहे हैं, तो स्वच्छ कुक स्टोव का उपयोग करें। चूंकि यह सर्दियों का मौसम है ऐसे में अंगीठी में लकड़ी का कोयला व किसी भी प्रकार की लकड़ी, पत्तियां, फसल अवशेष और अपशिष्ट को खुले में जलाने से भी परहेज करें।
उच्च प्रदूषण स्तर में रहने वाले नागरिक ये करें उपाय
उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण काफी उ’च स्तर पर है ऐसे में अपनी आंखों को प्रदूषण से बचाने के लिए उन्हें नियमित रूप से साफ पानी से धोते रहें और गले मे सांस लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए गर्म पानी से नियमित गरारे करें। इस दौरान यदि आपको सांस फूलना, चक्कर आना, खांसी, सीने में तकलीफ या दर्द, आंखों में जलन (लाल या पानी आना) जैसा महसूस हो तो अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें। उन्होंने कहा कि वायुमंडल में बढ़ते एक्यूआई के बीच ऐसे व्यक्ति किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधियों से अपना बचाव रखें। यदि घर से बाहर निकलना जरूरी है तो फेस मास्क का इस्तेमाल करें।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें
उन्होंने कहा कि जिला में प्रदूषण पर रोक लगाने हेतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट का जायदा से जायदा इस्तेमाल करना जरूरी है। इसलिए बेहतर होगा कि हम अपनी दैनिक दिनचर्या में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देकर अपने निजी वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने रिहायसी सर्कल जैसे नजदीकी बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए पैदल चलें अथवा ई रिक्शा व साइकिल का उपयोग करें।

Hindi News / Sirsa / प्रदूषण : सुबह और देर शाम टहलने, दौडऩे और शारीरिक श्रम से बचें लोग

ट्रेंडिंग वीडियो