कांडा अपने सहयोगी हलोपा के प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, जिला प्रधान जय सिंह कुसुुंभी, तेजप्रकाश बांसल, राजीव कुमार, पप्पू रांझा, हरमंदर सिंह मराड़, गुरदयाल सिंह सैनी, हरफूल शर्मा, मदनलाल जांगडा, नवदीश गर्ग, हरपेज सिंह, नरेश सैनी, लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, सुरेंद्र दत्त आदि के साथ रानियां रोड स्थित गुरूद्वारा श्री चिल्ला साहिब पहुंचे। जहां पर उन्होंने श्रीगुरूग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया और सभी की सुख-शांति और समृद्धि के लिए अरदास की।
इस बीच उन्होंने गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की। बाबा जगतार सिंह ने विधायक गोपाल कांडा को सिरोपा भेंटकर उनका सम्मान किया। बाद में उन्होंने लंगर हॉल में जाकर अन्य श्रद्धालुओं के साथ लंगर प्रसाद ग्रहण किया। कांडा ने कहा कि यहां पर आकर शीश नवाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।