scriptपीटने से घायल युवक की मौत, शव लेने से इनकार | die in custedy | Patrika News
सिरसा

पीटने से घायल युवक की मौत, शव लेने से इनकार

गांव ठुइयां में बीते दिनों एक युवक की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उपचार के दौरान हुई मौत से परिजनों व ग्रामीणों भारी रोष व्याप्त है।

सिरसाDec 18, 2023 / 12:49 am

Satish Sharma

crime

,

हरियाणा में फतेहाबाद जिला के भट्टू थाना अंतर्गत गांव ठुइयां में बीते दिनों एक युवक की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उपचार के दौरान हुई मौत से परिजनों व ग्रामीणों भारी रोष व्याप्त है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों के खिलाफ मारपीट, हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मौत से गुस्साए बड़ी संख्या में लोग आज सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लघु सचिवालय पहुंचे और रोष जताया। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल व एडवोकेट रजत कल्सन भी उनके साथ मौजूद रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप
पीडि़त पक्ष के अधिवक्ता रजत कल्सन ने पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने के आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अनुसूचित समाज की कोई भेड़ बकरी नहीं मरी, बल्कि जवान युवक को मारा गया है, इसलिए जब तक सभी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से शव को नहीं लिया जाएगा और अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग इस मामले में समझौते के लिए दबाव बनाएंगे, उनके खिलाफ भी हत्या व एससी एसटी एक्ट में मामला समझौता करवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
आरोपियों को पकडऩे में आनाकानी कर रही पुलिस : भाई
उधर मृतक कालू राम के भाई धोलू ने आरोप लगाया कि भट्टू पुलिस इस मामले में सख्त रुख नहीं अपना रही। कालू राम को नौ दिसंबर की रात को बुरी तरह पीटा गया तो कोई एक्शन नहीं लिया गया, 14 तारीख की रात को जब कालू राम की मौत हुई तो हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। लेकिन अब पुलिस आरोपियों को नहीं पकडऩे में आनाकानी कर रही है । उन्होंने कहा कि कालू राम को इतना पीटा गया कि डॉक्टरों को यहां तक कहना पड़ा कि इसका हार्ट, किडनी सहित सारे अंग खत्म हो गए ।
जजपा नेता बेनीवाल ने बताया कि यह उनके खुद के गांव का मामला है, इसलिए वह पार्टी बाजी से नहीं बल्कि गांव के गरीब परिवार को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर पहुंचे हैं। लोग बार बार प्रशासन के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी सुध नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता तो इस मामले में कमेटी गठित कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
ये है मामला
गौरतलब है कि ठुइयां निवासी गंगा राम ने बीते दिन पुलिस को शिकायत देकर बताया कि नौ दिसंबर की रात को उसका सबसे छोटा बेटा कालू राम घर के बाहर खड़ा था तो शराब के नशे में ओमप्रकाश आया और उसके बेटे को गालियां निकाली, जिस पर उसके बेटे ने गाली निकालने से रोक दिया था। उसका कहना है कि इसके बाद ओमप्रकाश कुछ लोगों के साथ लाठियां लेकर आया और उसके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसके बेटे को घसीटते हुए बलवान के घर ले गए, वहां भी उसे बुरी तरह पीटा गया। घायल को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 14 तारीख की रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता की शिकायत पर ओमप्रकाश, कृष्ण, योगेश, राहुल, देवेंद्र, बलवान, सावित्री, अजय के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 323, 342, 506 व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
परिजन इन धाराओं में 365, 120 बी जोडऩे, आरोपियों को गिरफ्तार करने, 50 लाख का मुआवजा देने, परिवार को एक सरकारी नौकरी देने तथा सुरक्षा हेतु दो शस्त्र लाइसेंस देने की मांग उठा रहे हैं।

Hindi News / Sirsa / पीटने से घायल युवक की मौत, शव लेने से इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो