scriptवेस्ट बनास बांध हुआ ओवरफ्लो, चली चादर, किसानों के खिले चेहरे | Patrika News
सिरोही

वेस्ट बनास बांध हुआ ओवरफ्लो, चली चादर, किसानों के खिले चेहरे

सिरोही जिले में बारिश का दौर थम गया है। पिछले करीब एक सप्ताह से कहीं बारिश नहीं हुई, लेकिन मानसून की बारिश से जलाशयों में पानी की आवक जारी है। जिससे सोमवार को जिले का सबसे बडा बांध वेस्ट बना छलक गया।

सिरोहीSep 24, 2024 / 04:39 pm

Kamlesh Sharma

सिरोही जिले में बारिश का दौर थम गया है। पिछले करीब एक सप्ताह से कहीं बारिश नहीं हुई, लेकिन मानसून की बारिश से जलाशयों में पानी की आवक जारी है। जिससे सोमवार को जिले का सबसे बडा बांध वेस्ट बना छलक गया। वहीं जिले के 30 बांधों में से सोमवार सुबह तक 11 बांधों पर पानी की चादर चल रही है। पानी की निरंतर आवक से जिले के कई बांध भी छलकने के कगार पर है। वेस्ट बनास बांध छलकने से किसानों के चेहरे खिल उठे।
शहर सहित जिले में गत गरुवार से बारिश नहीं हुई। पहाड़ों से बहकर आ रहे पानी से खाली पड़े जलाशयों में पानी की आवक जारी है। जिले में हुई मानसून बारिश के बाद नदी-नालों में पानी की आवक होने से जलाशयों के जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। वहीं शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत अणगौर बांध की भराव क्षमता 22.50 फीट है, जिसमें सोमवार सुबह तक 20.10 फीट पानी आ चुका हैं।

Hindi News / Sirohi / वेस्ट बनास बांध हुआ ओवरफ्लो, चली चादर, किसानों के खिले चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो