पुलिस के मुताबिक रमेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री किसना की शादी मामावली निवासी नारायण पुत्र रूपा जोगी के साथ हुई थी। 30 दिसम्बर को दामाद नारायणलाल अपने ससुराल सियाकरा आया। यहां ससुर और दामाद दोनों ने मिलकर शराब की पार्टी की। शराब पीने के बाद दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया। 31 दिसम्बर को सुबह 4 बजे उसके ससुर की नींद खुली तो उसका जमाई व उसकी पत्नी घर से गायब थे।
प्रेमिका को परिजनों के साथ जाते देख युवक थाने में ही गश खाकर गिरा और फिर…
रमेश ने इधर-उधर पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। ससुर ने अपनी पत्नी को भगा कर ले जाने का मामले में अनादरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। अनादरा थानाधिकारी बलभद्रसिंह ने बताया कि रमेश की रिपोर्ट के आधार पर उसके दामाद के विरूद्ध उसकी पत्नी को भगा ले जाने की गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है। जांच गहनता से की जा रही है।