सिरोही

Sirohi News: माउंट आबू में होटल में घुसा भालू, फ्रिज तोड़कर दूध पी गया, देलवाड़ा में युवक पर किया हमला

Rajasthan News: माउंट आबू के आबादी क्षेत्रों में इन दिनों भालुओं की मूवमेंट तेज हो गई है, जिससे आम लोगों में भय बना हुआ है।

सिरोहीAug 03, 2024 / 02:09 pm

Rakesh Mishra

Sirohi News: पर्यटन स्थल माउंट आबू में इन दिनों भालुओं का आबादी के आसपास मूवमेंट जारी है। एक भालू होटल में घुस गया और फ्रिज तोड़कर उसमें रखा दूध चट कर गया। गनीमत रही की रात के समय होटल में लोग सोए हुए थे, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। दूसरी ओर माउंट आबू क्षेत्र में ही अन्य स्थान पर दो भालुओं ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

लोगों में डर

इन दोनों घटनाओं के बाद से लोगों में भालुओं का डर बना हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे सिरोही के आबूरोड-माउंट आबू मार्ग के समीप एक होटल में भालू घुस गया। भालू ने होटल में रखे फ्रिज को तोड़कर उसमें रखे दूध को पी गया। इसके बाद कुछ देर तक होटल के अंदर चहल कदमी कर वापस वन्य क्षेत्र की ओर चला गया। घटना के वक्त होटल में रूके हुए पर्यटक व स्टाफ नींद में होने से किसी तरह का हादसा होने से बच गया।

देलवाड़ा में दो भालुओं ने व्यक्ति पर किया हमला

इसी तरह देलवाड़ा, धमानी निवासी अर्जुन पुत्र भैराराम शौच के लिए गया था। उस दौरान गहरी धुंध होने से उसे सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान अचानक दो भालुओं ने अर्जुन पर आक्रमण कर दिया। भालुओं ने अर्जुन के दाएं हाथ की हथेली व बाजू को जगह-जगह से चबा दिया। बाएं हाथ के भी अंगूठे व कलाई, सिर के पिछले भाग व कान को भी जख्मी कर दिया। जिस पर वह चिल्लाता हुआ भागा। उसका शोर सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शोर मचाकर भालुओं को खदेड़ा। भालुओं के हमले से घायल अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल का उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें

Snake Man: जहरीले सांपों को चुटकियों में काबू कर लेता है राजस्थान का ‘स्नेक मैन’, 35 हजार सांपों का कर चुके हैं रेस्क्यू

संबंधित विषय:

Hindi News / Sirohi / Sirohi News: माउंट आबू में होटल में घुसा भालू, फ्रिज तोड़कर दूध पी गया, देलवाड़ा में युवक पर किया हमला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.