scriptसिरोही जिला कलक्टर की गाड़ी कुर्क, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, जानिए पूरा मामला | Sirohi District Collector car seized | Patrika News
सिरोही

सिरोही जिला कलक्टर की गाड़ी कुर्क, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

Sirohi News: जिला कलक्टर सिरोही का वाहन कुर्क करने के आदेश जारी होने के बाद कोर्ट कर्मचारियों ने कलक्टर का वाहन जब्त कर लिया।

सिरोहीSep 24, 2024 / 06:55 pm

Suman Saurabh

Sirohi District Collector car seized

Sirohi District Collector car seized

सिरोही CGM कोर्ट द्वारा जिला कलक्टर सिरोही का वाहन कुर्क करने के आदेश जारी होने के बाद कोर्ट कर्मचारियों ने कलक्टर का वाहन जब्त कर लिया। मंगलवार (24 सितंबर) को CGM कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट के अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलक्टर को आदेश की कॉपी देते हुए वाहन जब्त करने के पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद जिला कलेक्टर की गाड़ी जब्त कर ली गई। यह पूरा घटनाक्रम चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में भी लोग हैरान हैं। यह पूरा मामला अदालत के आदेश की अवहलेना से जुड़ा है।

ये था मामला

दरअसल, सोनू कंवर नाम के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट लेने के लिए पैसे जमा किए थे। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी उसे न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे। इसके बाद उसने राजस्थान सरकार के खिलाफ स्थायी लोक अदालत में मामले की शिकायत की। जहां कोर्ट ने शिकायतकर्ता को पैसे लौटाने का फैसला सुनाया था। लेकिन इस आदेश के बाद भी शिकायतकर्ता को पैसे नहीं दिए गए। इस पर शिकायतकर्ता ने सिरोही CGM कोर्ट में न्याय की अपील की। जहां उन्होंने दलील दी कि कोर्ट के आदेश की पालना नहीं की जा रही है। इसके बाद सीजीएम कोर्ट ने मंगलवार (24 सितंबर) को कलक्टर की गाड़ी जब्त करने के आदेश दिए।

कोर्ट ने कहा- कलक्टर ने बरती लापरवाही

उल्लेखनीय है कि मामले में कोर्ट के 26 जनवरी 2024 शिकायतकर्ता सोनू कंवर के पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसमें कलेक्ट्रेट को 4 लाख 60 हजार 908 रुपए का अवार्ड निर्धारित आदेश दिया। इसके बाद भी कलेक्टर की तरफ से सोनू कंवर को उक्त राशि और ब्याज नहीं लौटाने पर न्यायालय ने कलक्टर की कार का कुर्की आदेश जारी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस पूरे मामले में कलेक्टर ने लापरवाही बरती एवं कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई।

Hindi News / Sirohi / सिरोही जिला कलक्टर की गाड़ी कुर्क, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो