घटनाक्रम गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। हुआ यूं कि एक शुक्रवार को दिनदहाड़े एक
पैंथर गेस्ट हाउस में घुस गया और गेस्ट हाउस के बाहर आंगन में चहलकदमी करते कुत्ते पर हमला कर दिया। पैंथर ने कुत्ते की गर्दन को अपने शिकंजे में ले लिया। गनीमत रही कि कुत्ते के गले में सुरक्षा बेल्ट बंधी हुई थी।
जिससे पैंथर कुत्ते की गर्दन को ठीक से नहीं दबा सका और कुत्ता चिल्लाने लगा। पैंथर ने कुत्ते को दबोचने की पूरी कोशिश की और कुत्ता भी हाथ-पांव मारता हुए जान बचाने की जद्दोजहद करता रहा। कुत्ते के चिल्लाने पर कुत्ते का मालिक गेस्ट हाउस से बाहर आया तो घटना देखकर दंग रह गया।
इस खौफनाक दृश्य को देखकर पहले तो गेस्ट हाउस के मालिक भी डर गया, लेकिन पैंथर से कुत्ते को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। लोगों के एकत्रित होने व चिल्लाने पर कुत्ते को छोड़कर पैंथर वन्य क्षेत्र की ओर भाग गया। उल्लेखनीय है कि आवासीय भवनों के आसपास वन्यजीवों का मूवमेंट बढ़ने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।