scriptमाउंट में न्यूनतम तापमान 8.4 पर, गुलाबी सर्दी के बीच पर्यटक आनंदित | Minimum temperature at 8.4 in Mt., tourists delighted amid pink winter | Patrika News
सिरोही

माउंट में न्यूनतम तापमान 8.4 पर, गुलाबी सर्दी के बीच पर्यटक आनंदित

माउंट आबू . बार-बार बदलते मौसमी मिजाज के चलते रविवार को पारे में यकायक सात डिग्री की वृद्धि होने से 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान भी पांच डिग्री बढ़कर 22.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

सिरोहीJan 12, 2020 / 06:44 pm

Bharat kumar prajapat

माउंट में न्यूनतम तापमान 8.4 पर, गुलाबी सर्दी के बीच पर्यटक आनंदित

sirohi

माउंट आबू . बार-बार बदलते मौसमी मिजाज के चलते रविवार को पारे में यकायक सात डिग्री की वृद्धि होने से 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान भी पांच डिग्री बढ़कर 22.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे गुलाबी सर्दी के बीच पर्यटक चहलकदमी करते हुए आनंदित दिखे।
मौसम में बार-बार अप्रत्याशित परिवर्तन से व्याधियों से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सैलानियों ने सड़कों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए खुशनुमा मौसम का आनंद लिया। सवेरे शाम की ठंड से बचाव को लेकर चाय की चुस्कियों के साथ अलाव तापने का क्रम जारी रहा। दिन भर सूरज व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा।
गत सप्ताह के तापमान का सफर
तिथि न्यूनतम अधिकतम
6 3.0 18.0
7 7.5 21.0
8 8.5 18.4
9 -2.4 15.4
10 -3 17.4
11 1.4 17.4
12 8.4 22.4

पौष बड़ा कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु

आबूरोड. शहर के दरबार स्कूल के पास स्थित मामा धणी मंदिर में रविवार को पौष पूनम के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह भगवान की पूजा के बाद पौष बड़े का भोग लगाया गया। दोपहर बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसमें शहर समेत आसपास के ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।

Hindi News / Sirohi / माउंट में न्यूनतम तापमान 8.4 पर, गुलाबी सर्दी के बीच पर्यटक आनंदित

ट्रेंडिंग वीडियो