scriptशादी के बाद भी सपने साकार होते हैं…मिलिए राजस्थान की सिक्सपैक वाली माड़वाड़ी मां से | Patrika News
सिरोही

शादी के बाद भी सपने साकार होते हैं…मिलिए राजस्थान की सिक्सपैक वाली माड़वाड़ी मां से

Fitness Model Gayatri Sharma : जब भी हम कुछ नया करते हैं तो परेशानियां आती हैं लेकिन हार मानने से कुछ नहीं होता। यह कहना है सिरोही की सिक्सपैक वाली मारवाड़ी मां और फिट इंडिया ब्रांड एम्बेसडर गायत्री शर्मा का, जो पत्नी और बहू होने के साथ दो बच्चों की मां भी हैं।

सिरोहीFeb 27, 2024 / 05:18 pm

Supriya Rani

motivational_story.jpg
1/13

Fitness Model Gayatri Sharma : जब भी हम कुछ नया करते हैं तो परेशानियां आती हैं लेकिन हार मानने से कुछ नहीं होता। अगर हौसले बुलंद हो तो कुछ भी कभी भी किया जा सकता है। यह कहना है सिरोही की सिक्सपैक वाली मारवाड़ी मां और फिट इंडिया ब्रांड एम्बेसडर गायत्री शर्मा का, जो पत्नी और बहू होने के साथ दो बच्चों की मां भी हैं।

gayatri_sharma.jpg
2/13

जब भी हम कुछ नया करते हैं तो परेशानियां आती हैं लेकिन हार मानने से कुछ नहीं होता। यह कहना है सिरोही की सिक्सपैक वाली मारवाड़ी मां और फिट इंडिया ब्रांड एम्बेसडर गायत्री शर्मा का, जो पत्नी और बहू होने के साथ दो बच्चों की मां भी हैं।

gayatri_sharma_images_from_rajasthan.jpg
3/13

उन्होंने पोषण और फिटनेस के क्षेत्र में कई सर्टिफिकेट हासिल किए। उसके बाद मिस इंडिया फिटनेस 2022 (प्रथम रनर अप) का खिताब जीता। एशिया स्तर पर सुपर वुमन अचीवर अवॉर्ड और भारत का गौरव पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार भी जीते।

gayatri_sharma_biography.jpg
4/13

अब तक लगभग 5 हजार लोगों को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुकी हैं। उनका सपना है कि ये संख्या लाखों में जाए।

fitness_model_gayatri_sharma_images.jpg
5/13

गायत्री ने बताया कि मेरे सास-ससुर बीमार रहते थे। पति का वजन भी बढ़ रहा था, तो उनको लगा कि फिट रहना जरूरी है, अन्यथा एक दिन वह भी बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे।

fitness_model_gayatri_sharma_photos.jpg
6/13

वहीं वह खुद एक आम होम मेकर की तरह थीं। फिटनेस को लेकर लापरवाह। पति ने जिम जाना शुरू किया और वह खुद घर पर एक्सरसाइज करने लगीं। लेकिन वह मोटिवेशन नहीं मिला, जिसकी जरूरत थी।

fitness_model_gayatri_sharma_success_story.jpg
7/13

इसके बाद दोनों ने मिलकर जिम खोला। जिसमें महिलाओं को ट्रेनिंग देना उनका मुख्य उद्देश्य था। धीरे-धीरे व्यायाम करना उनका जुनून बन गया। फिटनेस के जरिए उन्होंने न केवल खुद को बदला बल्कि दूसरी महिलाओं को भी अपनी तरह से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

weight_loss_tips.jpg
8/13

उन्होंने तीन महीने की ऑनलाइन ट्रेनिंग लेने के बाद लोगों को ट्रेनिंग देना शुरू किया। उनका कहना है कि होम मेकर्स को खुद अपना ध्यान रखना चाहिए। वह अपने वीडियो के माध्यम से महिलाओं को फिट रहने के तरीके बताती हैं।

gayatri_sharma__official_intagram_page.jpg
9/13

गायत्री कहती हैं कि मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मेरे पति से मिली। अकसर लोगों को लगता है कि शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है, सपनों से ज्यादा जिम्मेदारियां हमारे सर पर होती हैं। लेकिन इस बात को सिरोही की सिक्सपैक वाली मारवाड़ी मां गायत्री शर्मा ने झूठा साबित कर दिखाया।

fitness_model_gayatri_sharma.jpg
10/13

वे कहती हैं कि अगर हौसले बुलंद हो तो कुछ भी कभी भी किया जा सकता है।

fitness_model_gayatri_sharma_biography.jpg
11/13

गायत्री शर्मा और उनके पति आदित्य शर्मा

fitness_model_from_rajasthan_miss_india_fitness_2022_brandambassadorfitindia_gayatri_sharma.jpg
12/13
fitness_model_gayatri_sharma_from_rajasthan.jpg
13/13

Hindi News / Photo Gallery / Sirohi / शादी के बाद भी सपने साकार होते हैं…मिलिए राजस्थान की सिक्सपैक वाली माड़वाड़ी मां से

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.