scriptआजादी के बाद भी आज तक रेलवे से नहीं जुड़ पाया राजस्थान का ये जिला मुख्यालय, अब मिलेगी गुड न्यूज? | Patrika News
सिरोही

आजादी के बाद भी आज तक रेलवे से नहीं जुड़ पाया राजस्थान का ये जिला मुख्यालय, अब मिलेगी गुड न्यूज?

वर्षों से हर चुनाव में यह मुद्दा उठता रहा है और राजनेता चुनावी वादे के साथ जीतकर दिल्ली का सफर तय करते आ रहे हैं, लेकिन सिरोही की अवाम को आज तक रेल का सफर नहीं करा पाए।

सिरोहीJul 05, 2024 / 06:14 pm

Santosh Trivedi

sirohi train news
Sirohi News: राजस्थान के कुछ जिला मुख्यालय अभी तक रेलवे से नहीं जुड़ पाए हैं। इनमें सिरोही जिला मुख्यालय भी शामिल है। जिले में रेलवे सेवा उपलब्ध है, लेकिन जिला मुख्यालय रेलवे सेवा से अभी तक वंचित है। वर्षों से हर चुनाव में यह मुद्दा उठता रहा है और राजनेता चुनावी वादे के साथ जीतकर दिल्ली का सफर तय करते आ रहे हैं, लेकिन सिरोही की अवाम को आज तक रेल का सफर नहीं करा पाए। अब जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने प्रयास शुरू किए हैं, इससे क्षेत्र की जनता को फिर से उम्मीद जागी है।
जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने हाल ही में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सिरोही को रेलवे सेवा से जोड़ने और लोकसभा क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव की मांग की। ताकि क्षेत्र के यात्रियों व प्रवासियों का आवागमन सुगम हो। सांसद चौधरी ने बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय आजादी के 75 वर्ष के बाद भी रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ पाया है। सिरोही वासियों को आज तक रेलवे नेटवर्क से जुड़ने का इंतजार है। सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए।
इसका पूर्व में एक बार सर्वे कार्य भी हो चुका है, जिसके तहत सिरोही को जालोर से रेल लाइन से जोड़े जाने का प्रस्ताव था, लेकिन आज तक यह योजना मूर्तरूप नहीं ले पाई है। सिरोही जिला केन्द्र को मारवाड़ बागरा और पिण्डवाड़ा के मार्ग से रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए तो हजारों यात्रियों को राहत मिल सकती हैं।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि इसके अलावा सांसद ने मारवाड़ जंक्शन से पालनपुर के मध्य नई दैनिक पैसेंजर डीएमयू ट्रेन प्रारम्भ करने की भी मांग की। सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में भील, गरासिया और मीना जनजाति निवास करती है, यहां की जनजाति के दुर्गम क्षेत्र में निवासरत होने के कारण शिक्षा, यातायात, संचार के आधारभूत संरचनाओं का अभाव है।
पिण्डवाडा को टीएसपी क्षेत्र घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में मजदूर सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित है। यहां प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में मजदूर अपना इलाज कराने पालनपुर निजी गाडिय़ों से जाते है। मरीजों के लिए सडक़ मार्ग बहुत महंगा एवं असुविधाजनक है। ऐसे में क्षेत्र के विकास की मांग रखी।

राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा


पिछले दिनों चुनाव के दौरान राजस्थान पत्रिका ने यह मुददा प्रमुखता से उठाते हुए अभियान चलाया था। उस दौरान लुम्बाराम चौधरी ने पेयजल के साथ ही सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे सेवा से जोड़ने के मुददे को अपनी प्राथमिकताओं में भी लेते हुए पुरजोर प्रयास करने का आश्वासन दिया था। अब उनके मंत्री से मुलारात कर प्रयास शुरू करने से लोगों को उम्मीद जागी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए सांसद चौधरी को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Hindi News/ Sirohi / आजादी के बाद भी आज तक रेलवे से नहीं जुड़ पाया राजस्थान का ये जिला मुख्यालय, अब मिलेगी गुड न्यूज?

ट्रेंडिंग वीडियो