न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से तापमापी का पारा 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होने से तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे सर्दी ने लोगों को दिन चढ़ने तक घरों में दुबके रहने को विवश कर दिया।
सैलानियों ने सवेरे भारी भरकम ऊनी लबादों का सहारा लेकर सड़कों व बाजारों में चहलकदमी कर वादियों को निहारने का आनंद लिया। सर्द कोहरे के बीच से उगते सूरज का मनभावन नजारा भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। दिन में खुशनुमा मौसम के बीच देश-विदेश से आये पर्यटक क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का दीदार करते हुए खासे खुश नजर आए।
पर्यटकों ने वादियों के हसीन प्राकृतिक सौंदर्य के विभिन्न दृश्यों को कैमरे में कैद करते हुए पर्यटन यात्रा के यादगार पलों को संजोया। सवेरे ठंड के चलते चाय की थडियों पर अदरक की चाय का सेवन करते हुए लोग ठंड से निजात पाने की जुगत में देखे गए। अलाव तापने का भी सिलसिला जारी रहा।