वीकेंड पर पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों का दीदार करने आए पर्यटकों से बाजार में रौनक रही। गत ढाई दिनों में तीन हजार 423 छोटे-बड़े वाहनों के जरिए हजारों पर्यटकों ने माउंट आबू की वादियों को निहारने का आनंद लिया, जिसके चलते वाहन कर के रूप में पालिका को तीन लाख 99 हजार 100 रुपए की राजस्व आय हुई। वाहन कर नाका सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को 1375 छोटे-बड़े वाहनों से एक लाख 63 हजार 50, शनिवार को 1226 वाहनों से एक लाख 41 हजार 50 व रविवार अपराह्न चार बजे तक 822 वाहनों से 94 हजार 200 रुपए वाहन कर के रूप में अर्जित किए गए। जिससे कुल तीन हजार 423 छोटे-बड़े वाहनों से वाहन कर के रूप में तीन लाख 99 हजार 100 रुपए की शुद्ध राजस्व आय अर्जित की गई। माउंट आबू सैर-सपाटे को आने वाले पर्यटक वाहनों की आवक अभी जारी है।