जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रात: करीब साढे चार बजे आबूरोड- माउंट आबू मार्ग के समीप एक होटल में भालू घुस गया। भालू ने होटल में रखे फ्रिज को तोड़कर उसमें रखे दूध को पी गया। इसके बाद कुछ देर तक होटल के अंदर चहल कदमी कर वापस वन्य क्षेत्र की ओर चला गया। घटना के वक्त होटल में रूके हुए पर्यटक व स्टाफ नींद में होने से किसी तरह का हादसा होने से बच गया।
देलवाड़ा में दो भालुओं ने शौच गए व्यक्ति पर किया हमला इसी तरह देलवाड़ा, धमानी निवासी अर्जुन पुत्र भैराराम शौच के लिए गया था। उस दौरान गहरी धुंध होने से उसे सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान अचानक दो भालुओं ने अर्जुन पर आक्रमण कर दिया। भालुओं ने अर्जुन के दायें हाथ की हथेली व बाजू को जगह-जगह से चबा दिया। बायें हाथ के भी अंगूठे व कलाई, सिर के पिछले भाग व कान को भी जख्मी कर दिया। जिस पर वह चिल्लाता हुआ भागा। उसका शोर सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शोर मचाकर भालुओं को खदेड़ा।
भालुओं के हमले से घायल अर्जुन को ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हड्डी रोग विषेशज्ञडाॅ. कैलाश, डॉ. ज्योतिप्रकाश व उनकी टीम ने उपचार शुरू किया। घायल का उपचार जारी है। इनका कहना है
सवेरे जैसे ही स्टाफ होटल पहुंचा तो उन्होंने देखा कि होटल में कुछ तोड़फाड़ जैसी घटन हुई है। जांच करने पर फ्रिज टूटा हुआ पाया गया व उस में रखा दूध गायब था। सामान बिखरा हुआ था। सीसीटीवी पर सर्च किया तो पता चला करीब साढे चार बजे भालू होटल में घुसा और फ्रिज तोड कर उसमें रखा दूध पी गया। अन्य सामान बिखेरने बाद कुछ देर इधर-उधर घूम कर वापस जंगल की ओर चला गया।
मनोहर लाल, होटल संचालक