scriptराजस्थान के इस जिले में विकसित होगा 16वां औद्योगिक क्षेत्र, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर | 16th industrial area will be developed in this district of Rajasthan, employment opportunities will increase | Patrika News
सिरोही

राजस्थान के इस जिले में विकसित होगा 16वां औद्योगिक क्षेत्र, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

अब रीको की सिरोही ब्लॉक के चडुआल में भी नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना है। यह जिले में 16वां औद्योगिक क्षेत्र होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 40 हैक्टेयर भूमि आवंटित की है।

सिरोहीDec 15, 2024 / 01:27 pm

Santosh Trivedi

sirohi news
Sirohi News: सिरोही /आबूरोड। सिरोही जिले का आबूरोड क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र में छलांग लगा रहा है। वर्ष 1983 में जिले के आबूरोड में पहले औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के बाद से लगातार जिले के अलग-अलग ब्लॉक में औद्योगिक क्षेत्र विकसित हुए हैं। अब रीको की सिरोही ब्लॉक के चडुआल में भी नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना है। यह जिले में 16वां औद्योगिक क्षेत्र होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 40 हैक्टेयर भूमि आवंटित की है। यहां इकाइयां लगने पर हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। इस औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं।

173 प्लॉट आरक्षित

चडुआल के औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयां लगाने के लिए 173 प्लाॅट आरक्षित किए गए हैं। एस-1 टाइप की 26 दुकानें होंगी। आवंटित जमीन के करीब तीस प्रतिशत हिस्से पर सड़क, नाली, पार्क, बिजली लाइन, डंपिंग यार्ड, रोड लाइट आदि विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी व 70 प्रतिशत हिस्से पर इकाइयां लगेंगी। प्लॉट की दर 1500 रुपए वर्गमीटर निर्धारित की गई है।

इन साइज के होंगे भूखण्ड

नए औद्योगिक क्षेत्र में 10 हजार वर्गमीटर के पांच, 3 हजार वर्गमीटर के 20, 1500 वर्गमीटर के 48, एक हजार वर्गमीटर के 18, 700 वर्गमीटर के 19, 500 वर्गमीटर के 29 व 250 वर्गमीटर के 34 भूखण्ड होंगे।

वर्तमान में 1303 फैक्ट्री

आबूरोड में चार, सरूपगंज, पिण्डवाड़ा, मंडार, सारणेश्वर (सिरोही), सिरोही (अविकसित), उडवारिया, बड़गांव, पीपेला रोहिड़ा (पिण्डवाड़ा), शिवगंज (तीन औद्योगिक क्षेत्र) व चडुआल सिरोही (अविकसित) औद्योगिक क्षेत्र हैं। जहां 1 हजार 303 इकाइयां स्थापित हैं। आबूरोड में कुल 638 इकाइयां है।
यहां ओवरब्रिज बने तो लगे इकाइयां
स्वरूपगंज के पास पीपेला रोहिड़ा औद्योगिक क्षेत्र वर्ष 2023 में खुला था। स्वरूपगंज में यह औद्योगिक क्षेत्र रेललाइन के दूसरी तरफ है। यहां तक आवागमन का रास्ता रेलवे रोड अंडर ब्रिज ही है। जिसकी ऊंचाई इतनी नहीं है कि माल परिवहन के बड़े वाहन निकल सके। उद्यमी यहां इकाइयां लगाना चाहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि आवागमन का रास्ता सुगम होना चाहिए। जिससे माल की ढुलाई व लदान में परेशानी नहीं हो। यदि रेल लाइन के ऊपर स्वरूपगंज के पास से गुजर रहे हाइवे व औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ता ओवरब्रिज बन जाए तो तेजी से इकाइयां स्थापित होने का मार्ग प्रशस्त होगा।
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल ने बताया- एक साल में क्या किया? बोले-विपक्ष को भी करनी चाहिए सरकार की तारीफ

इनका कहना हैं…

चडुआल में नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा। इसके लिए 40 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कार्रवाई चल रही है। शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा।
मनोज कुमार त्यागी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, आबूरोड

Hindi News / Sirohi / राजस्थान के इस जिले में विकसित होगा 16वां औद्योगिक क्षेत्र, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो