scriptखुशखबर, भरतपुर-बीकानेर बनेंगे विकास प्राधिकरण, नोटिफिकेशन जारी, CM बोले- अब तेजी से होगा विकास | Good News Bharatpur and Bikaner Development Authority Notification Released Now Development will Happen Rapidly | Patrika News
जयपुर

खुशखबर, भरतपुर-बीकानेर बनेंगे विकास प्राधिकरण, नोटिफिकेशन जारी, CM बोले- अब तेजी से होगा विकास

Rajasthan News : खुशखबर। भरतपुर विकास प्राधिकरण और बीकानेर विकास प्राधिकरण का आज रविवार को नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस नोटिफिकेशन के बाद भरतपुर और बीकानेर का स्मार्ट सिटी की तरह विकास होगा।

जयपुरDec 16, 2024 / 12:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Bharatpur and Bikaner Development Authority Notification Released Now Development will Happen Rapidly
Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर भरतपुर और बीकानेर की जनता को तोहफा मिला। भरतपुर व बीकानेर में अब यूआईटी नही रहेगा। अब उसका स्थान विकास प्राधिकरण लेगा। आज रविवार को भरतपुर विकास प्राधिकरण और बीकानेर विकास प्राधिकरण के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके बाद अब दोनों जिलों के विकास को पंख लग जाएंगे। इन दोनों जिलों का विकास स्मार्ट सिटी के तर्ज पर होगा। विकास प्राधिकरण के गठन के बाद एक आइएएस अफसर इसकी जिम्मेदारी उठाएगा। अभी तक नगर विकास न्यास में सचिव पद पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) का अधिकारी कार्य संभालता था। बीते 30 नवंबर को कैबिनेट बैठक में भरतपुर और बीकानेर शहर को विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की गई थी।

बीकानेर विकास प्राधिकरण का बढ़ेगा दायरा

जानकारी के अनुसार बीकानेर के चारों तरफ से 30-30 किलोमीटर का एरिया बीकानेर विकास प्राधिकरण में शामिल हो जाएगा। जिससे उन इलाकों में तेजी से विकास होगा। विकास प्राधिकरण बनने के बाद बीकानेर से नोखा, श्रीगंगानगर, जयपुर, जैसलमेर, नाल की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित 185 गांवों को शहर में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

वन नेशन-वन इलेक्शन पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना

भरतपुर विकास प्राधिकरण में आएंगे 30 गांव

विकास प्राधिकरण के आस्तिव में आने से भरतपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में करीब 209 गांव और शामिल होने की उम्मीद है। जिसमें मडरपुर, अस्तावन, मेहंदी बाग, मलाह, रामपुरा, सेह, तरहियां, मुरवारा, अचलपुरा, गुंडवा, तुहिया, जघीना, अजान, बराखुर, गोपाल नगला, बरसो, घना जाटोली, बछामदी आदि गांव शामिल हो सकते हैं।

चहुंमुखी विकास सुनिश्चित, सीएम भजनलाल बोले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिसूचना जारी होने पर कहा कि भरतपुर व बीकानेर प्रमुख शहरों के रूप में उभर रहे हैं। इससे इन शहरों में आबादी का दबाव बढ़ा है। इन नगरीय क्षेत्रों में प्राधिकरणों का गठन होने से यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इससे आमजन के लिए आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सकेगा।

Hindi News / Jaipur / खुशखबर, भरतपुर-बीकानेर बनेंगे विकास प्राधिकरण, नोटिफिकेशन जारी, CM बोले- अब तेजी से होगा विकास

ट्रेंडिंग वीडियो